Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi: टीवी इतिहास का सबसे आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ एक बार फिर से दर्शकों को पुरानी यादों में ले जाने को तैयार है. जी हां, इस क्लासिक डेली सोप की वापसी की खबरें इन दिनों जोरों पर हैं, और हाल ही में सामने आए एक वीडियो ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है. इस वायरल वीडियो में स्मृति ईरानी (जो तुलसी विरानी का किरदार निभा चुकी हैं) और अमर उपाध्याय (मिहिर विरानी) को एकता कपूर के घर के बाहर देखा गया. अमर उपाध्याय जहां व्हाइट शर्ट और ऑफ-व्हाइट पैंट में स्टाइलिश लग रहे थे, वहीं स्मृति ईरानी ट्रेडिशनल सलवार सूट में नजर आईं. दोनों ने कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दिए, जिसने फैंस को नॉस्टैल्जिया से भर दिया.
सूत्रों के मुताबिक, शो के नए सीजन की शूटिंग शुरू हो चुकी है. इस बार इसे लगभग 150 एपिसोड्स के लिए तैयार किया जा रहा है, लेकिन शो को फिर से लंबे समय तक चलाने की योजना है — बिल्कुल वैसे ही जैसे पहले इस शो ने 2000 एपिसोड्स का ऐतिहासिक आंकड़ा पार किया था. इस शो की वापसी से फैन्स के बीच भारी उत्साह देखा जा रहा है. सोशल मीडिया पर #TulsiReturns और #KyukiSaasBhiKabhiBahuThi फिर से ट्रेंड करने लगे हैं.
अब देखने वाली बात ये होगी कि क्या यह रीबूट भी पुराने सीजन की तरह दर्शकों के दिलों में अपनी जगह बना पाएगा?
यह भी पढ़े: Housefull 5 संग हाउसफुल 1 की तुलना पर निर्देशक ने तोड़ी चुप्पी. बोले- पहला प्यार तो पहला…