13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Tik Tok इस्‍तेमाल करनेवालों पर भड़के कुशाल टंडन, बोले- इसे बैन करो

Kushal Tandon : कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शुरू हुई है और धीरे धीरे दुनियाभर के 200 से ज्‍यादा देशों में फैल चुका है. देश में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन है. इस बीच टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने चीन से जुड़ी एप्‍लीकेशन पर गुस्‍सा जाहिर किया है.

कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शुरू हुई है और धीरे धीरे दुनियाभर के 200 से ज्‍यादा देशों में फैल चुका है. देश में इससे निपटने के लिए लॉकडाउन है. इस बीच टीवी अभिनेता कुशाल टंडन ने चीन से जुड़ी एप्‍लीकेशन पर गुस्‍सा जाहिर किया है.

कुशाल टंडन ने इंस्टाग्राम पर गुस्‍से में लिखा, “पूरी दुनिया जहां चीन की करतूत से परेशान है वहीं तमाम भारतीय और अन्य लोग इस घटिया टिक टॉक के जरिए उसे रेवेन्यू दे रहे हैं. टिक टॉक उन लोगों के लिए बनाया था जो कुछ नहीं कर रहे और खाली हैं. वहीं देखो जरा, हर कोई टिक टॉक पर लगा हुआ है. हर कोई टिक टॉक पर है. टिक टॉक को बैन करो. मुझे फक्र है कि मैंने कभी भी टिक टॉक का इस्तेमाल नहीं किया.’

उनके इस पोस्‍ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और इसे लाइक कर रहे हैं. लेकिन इस पोस्‍ट को शेयर करने के बाद कुशाल ने कमेंट सेक्‍शन को डिजेबल था. बता दें कि TikTok एप को 1.5 बिलियन से अधिक बार डाउनलोड किया गया है और यह भारत में बेहद लोकप्रिय है. कई सेलेब्स भी इस पर मौजूद हैं.

हालांकि इससे पहले टीवी अभिनेता विवेक दहिया ने सोशल मीडिया पर एक नोट साझा करते हुए कहा था इस ऐप पर प्रतिबंध लगाने का कोरोनावायरस महामारी से कोई लेना-देना नहीं है. उन्‍होंने लिखा था,’ सुझाव देने वालों को चीन में बने सामानों का इस्‍तेमाल करने पर प्रतिबंध लागू कर देना चाहिए. चीन दुनिया का निर्माता ब्रांडेड है, चाहे हम इसे पसंद करें या नहीं. यकीन है कि कोरोना वायरस की साजिश के लिए इस ऐप के संस्थापक जिम्मेदार नहीं थे. रिकवरी के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला हाइड्रोक्सीसोराक्यूइन या तो भारत या चीन में बनाया जाता है.’

Also Read: Varun Dhawan तलाश रहे इंडिया का नंबर वन एंटरटेनर, जानिए क्या है ये Flipkart का वीडियो फंडा

उन्‍होंने अंत में लिखा था,’ हम सभी इस वैश्विक बाजार में अन्योन्याश्रित हैं. एक राष्ट्र क्रेता है, तो दूसरा विक्रेता है. दोनों को आगे बढ़ने के लिए एक दूसरे की जरूरत है. समृद्धि के एकल लक्ष्य की ओर. जब तक निश्चित रूप से, हम हर चीज में पूरी तरह से आत्मनिर्भर हैं लेकिन ऐसा कोई उदाहरण मौजूद नहीं है.”

बता दें कि कुशाल टंडन ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ और बेहद जैसे सीरीयल्‍स में काम की चुके हैं. वह बिग बॉस 7 में दिख चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें