Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में इन दिनों दर्शकों को पृथ्वी और कृतिका की शादी का ट्रैक देखने को मिल रहा है. कृतिका को पृथ्वी ने पूरी तरह से अपनी बातों में फंसा लिया है. अब वो उसके खिलाफ एक शब्द सुनने के लिए राजी नहीं है. ऋषभ ने उसके रिश्ते के लिए हामी दे दी है, लेकिन करण अभी तक इस शादी से नाराज है.
आने वाले एपिसोड में दिखाया गया कि माहिरा अब अच्छा बनने का नाटक कर रही है. वो झूठ बोलकर प्रीता को करण के पास भेजती है. करण को लगता है कि अब वो बदल रही है, मगर प्रीता को लगता है कि वो जरूर कोई चाल चल रही है. ये बात जब वो करण को बताती है तो दोनों में लड़ाई हो जाती है.
सृष्टि पृथ्वी के खिलाफ सबूत जमा करने के लिए उसके घर पहुंच जाती है और उसकी मदद के लिए समीर भी साथ जाता है. इधर माहिरा करीना को भड़काती है कि प्रीता आए हुए गेस्ट का ख्याल नहीं रख रही और सिर्फ करण के साथ बातें कर रही है. ये बात सुनकर करीना उसे बहुत बुरा-भला कहती है.
करण करीना बुआ को समझाता है कि वो टाइम पास नहीं कर रही है औऱ वो उसे डांस स्टेप्स सिखा रही है. करीना प्रीता को चेतावनी देती है कि कृतिका की शादी में उसकी वजह से कोई दिक्कत नहीं आनी चाहिए. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि ऋषभ पृथ्वी को एक कमरे में बंद कर देता है. ऋषभ उससे पूछता है कि उसके पिता के एक्सीडेंट में उसका क्या रोल है. पृथ्वी कहता है कि उसने ऐसा कुछ भी नहीं किया और वो ऐसा करने की सोच भी नहीं सकता. ये सुनकर ऋषभ बहुत गुस्सा हो जाता है.
ऋषभ उसे बेल्ट से मारता है और कहता है तेरे नाम पर मेरे पिता ने रिएक्ट किया है. इसका जरुर कोई मतलब है औऱ उसके पीछे का कारण तुम बताओ मुझे. उससे ऋषभ पूछता है कि, उसके पिता का एक्सीडेंट क्यों कराया उसने. कृतिका दोनों को इस तरह देख लेती है.
Posted By: Divya keshri