Kundali Bhagya Upcoming Episode : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) में दर्शकों को हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है. प्रीता अक्षय की सच्चाई पता करने के लिए नया प्लान बनती है. उसका साथ सृष्टि और समीर देते हैं. वो तीनों अक्षय को फॉलो करते हैं ताकि पता कर पाए कि वो कहा जाता है.
कुंडली भाग्य के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जब प्रीता समीर और सृष्टि के साथ मिलकर अक्षय कि जासूसी करती होती है. उस समय करण का फोन उसे आता है. करण उससे पूछता है कि वो कहा है इसपर प्रीता झूठ कहती है. वो उसे कहती है कि वो अपने मां के घर आयी है.
करण को प्रीता के झूठ पर बहुत गुस्सा होता है और दोनों में इसे लेकर लड़ाई होती है. माहिर ये सब चुप कर देखती और बहुत खुश होती है. माहिर नया प्लान बनती है ताकि करण को वो प्रीता के खिलाफ भड़का पाए. इधर हल्दी की रसम में प्रीता अक्षय का पर्दाफाश करने लिए प्रोजेक्टर पर उसकी और रुचिका कि फोटोज दिखाती है लेकिन वो तस्वीरें खुलती है नहीं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अक्षय को उन लोगों का प्लान पहले से ही पता चल जाता है.
अब एक बार फिर से प्रीता को अक्षय कि वजह से बेइज्जत होना पड़ता है. करीना बुआ उसे सबके सामने खूब बुरा भला कहती है. दर्शकों को आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेन करने वाला हैं. पिछले एपिसोड में आपने देखा कि प्रीता उसे बताती है कि उन्हें 24 घंटा अक्षय पर अब नजर रखनी होगी. उसको फॉलो करना होगा, वो किससे मिलता है और कहां जाता है, ये सब देखना होगा. अक्षय हमें खुद रुचिका के पास ले जाएगा औऱ फिर हमें रुचिका से कोई ठोस सबूत मिल जाएगा.
अक्षय रुचिका को पार्टी वाली सारी बातें बताता है और कहता है कि उसने प्रीता को सबके सामने अच्छा सबक सिखाया. वहीं, प्रीता रुचिका का पीछा करते हुए उसके घर पहुंच जाती है. वहीं उसे एक फोटो अलबम मिलता है, जिसमें अक्षय और रुचिका की ही सारी तसवीरें होती है. प्रीता अलबम की सारी फोटोज अपने फोन में खींच लेती है.
Posted By: Divya Keshri