19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Written Update : कृतिका से शादी के बाद पृथ्वी ने किया ये काम, शर्लिन पर जानलेवा हमला!

Kundali Bhagya Written Update : कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. कृतिका और पृथ्वी की शादी से लूथरा हाउस में हर कोई हैरान है. प्रीता कृतिका को समझाती है की वो अच्छा इंसान नही है, लेकिन कृतिका उसकी बात नही सुनती. करण इस शादी को मानने से इंकार कर देता है.

Kundali Bhagya Written Update: कुंडली भाग्य (Kundali Bhagya) इन दिनों काफी दिलचस्प हो गया है. कृतिका और पृथ्वी की शादी से लूथरा हाउस में हर कोई हैरान है. प्रीता कृतिका को समझाती है की वो अच्छा इंसान नही है, लेकिन कृतिका उसकी बात नही सुनती. करण इस शादी को मानने से इंकार कर देता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पृथ्वी चुपके से शर्लिन के कमरे में जाता है और उसे मारने की कोशिश करता है. शर्लिन कहती है कि वो उसकी सच्चाई सबको बता देगी. इधर करण ऋषभ को फोनकर कृतिका की शादी के बारे में बताता है और उसे घर जल्दी आने के लिए कहता है. राखी करण से कहती है कि वो जानती है कि इस शादी से वो बहुत दुखी है.

राखी करण से कहती है कि ऐसा कुछ मत करना जिससे उसकी करीना बुआ को बुरा लगे. करण कहता है कि पृथ्वी एक गुंडा है ऐसे में वो इस शादी को कैसे मान लें. आने वाला एपिसोड काफी दिलचस्प होने वाला है. क्या शर्लिन पृथ्वी का सच लूथरा हाउस में सबको बता देती है. क्या प्रीता की बातों पर कृतिका यकीन करती है. ये तो आने वाला एपसिोड ही बता पाएगा.

Also Read: ट्रांसपेरेंट ड्रेस में काफी बोल्ड दिखीं ‘बबीता जी’, देखिए एक्ट्रेस की ये 7 जबरदस्त PHOTOS

पिछले एपिसोड में आपने देखा कि कृतिका सबको बताती है कि वो किस तरह से गुंडों से बचते हुए एक सामूहिक शादी स्थल पर पहुंच जाती है. वहां दोनों का पीछा करते हुए गुंडे भी आ जाते है. पृथ्वी और कृतिका को उनसे बचने का कोई उपाय नजर नहीं आता. जिसके बाद दोनों उस सामूहिक शादी में दूल्हा- दुल्हन बनकर आते है ताकि वो गुंडे उन्हें पहचान ना पाए.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : भिड़े की बेटी ‘सोनू’ का लेटेस्ट तसवीरों में दिखा हॉट अंदाज, फैंस बोले- ‘सामने बैठो जरा…’

गुंडों से बचने के चक्कर में पृथ्वी और कृतिका शादी कर लेते है और उन्हें इस बात का एहसास बाद में होता है. करण इस शादी को मानने से इंकार कर देता है. प्रीता बताती है कि वो अच्छा इंसान नहीं है औऱ वो अपराधी है. कृतिका उसपर यकीन नहीं करती. इधर प्रीता सोचती है कि पृथ्वी ने अगर कृतिका को अपनी बातों में फंसाया है तो जरूर उसका कोई मसकद होगा. प्रीता कहती है कि वो इसका पता लगा कर ही रहेगी.

Also Read: व्हाइट आउटफिट में हिना खान दिखीं गजब की हॉट, डीप नेक ड्रेस में फोटो देख फैंस बोले- ‘इस कदर अपनी…’

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel