Hina Khan Bold Photoshoot : टीवी एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) स्टाइलिश एक्ट्रेसेस में से एक हैं. हिना के चाहने वालों की लिस्ट लंबी हैं. नागिन एक्ट्रेस हर ड्रेस में लाजवाब लगती है. चाहे वो एथनिक हो या वेस्टर्न. एक्ट्रेस ने अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट की जिसपर फैंस जमकर लाइक्स बरसा रहे है.
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बोल्ड तसवीरें पोस्ट की हैं. इन तसवीरों में हिना व्हाइट आउटफिट में दिख रही है. इस शॉर्ट व्हाइट ड्रेस में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही है. इस ड्रेस में वह अपनी परफेक्ट स्लिम और टोंड फिगर फ्लांट करती दिख रही हैं. डीप नेक आउटफिट में उनका लुक देखने लायक है. इस शेयर कर कैप्शन में उन्होंने कुछ नहीं लिखा है बस एक इमोजी बनाया है.
ओपन हेयर में हिना का अंदाज देखने लायक है. पिंक लिपस्टिक से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. कुछ देर पहले शेयर की गई इन फोटोज पर अब तक 166,965 लाइक्स आ चुके है और बढ़ते ही जा रहे है. एक मीडिया यूजर ने कॉमेंट में लिखा, 'हसीन.' एक इंस्टा यूजर ने लिखा, 'आप मेरी क्रश हो.' एक यूजर ने लिखा, 'ब्यूटी इन व्हाइट.' एक यूजर ने लिखा, 'इस कदर अपनी तसवीरों से हमें दीवाना ना बनाया करो.'
बता दें कि, कुछ समय पहले ही हिना टाइम्स टॉप 20 मोस्ट डिजायरेबल वुमन ऑन टीवी बनी. यानी उन्हें 2019 की टीवी की सबसे ज्यादा चहेती एक्ट्रेस चुना गया. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' शो में संस्कारी बहू अक्षरा की भूमिका निभाने वालीं हिना खान ने बिग बॉस में जब इंट्री ली तो उनके फैन उन्हें बस देखते रह गए. 'कसौटी जिंदगी के' की कमोलिका के रोल में भी एक्ट्रेस ने अपनी अदाकारी से लोगों को अपना फैन बना दिया था.