10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kundali Bhagya Spoiler Alert : करण को लेकर प्रीता ने माहिरा को दी ये चेतावनी, आने वाला है नया ट्विस्‍ट

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल 'कुंडली भाग्‍य' (Kundali Bhagya) में इन दिनों हाई- वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. प्रीता ने पुलिस और मीडिया वालों के सामने बता दिया कि वो ही करण की पत्नी है. ये देखकर माहिरा जल-भुन गई है लेकिन वो कुछ भी नहीं कर सकती.

Kundali Bhagya Spoiler Alert : सीरियल ‘कुंडली भाग्‍य’ (Kundali Bhagya) में इन दिनों हाई- वोल्टेज ड्रामा दर्शकों को देखने मिल रहा है. प्रीता ने पुलिस और मीडिया वालों के सामने बता दिया कि वो ही करण की पत्नी है. ये देखकर माहिरा जल-भुन गई है लेकिन वो कुछ भी नहीं कर सकती.

माहिरा शर्लिन से कहती है करण ने मुझसे झूठ बोला था कि उन दोनों के बीच कुछ नहीं है. उन दोनों के बीच बहुत कुछ है और ये मैं देख सकती हूं. माहिरा कहती है कि वो अब इस घर में रहकर प्रीता और करण की शादी तोड़ देगी. दूसरी तरफ करण को इस बात का शक हो जाएगा कि प्रीता की किडनैपिंग के पीछे माहिरा का हाथ है. वह प्रीता से सच जानने के कोशिश करेगा. करण के सवाल सुनकर प्रीता इस बात को टाल देग. प्रीता करण के सामने कुछ नहीं बोल पाएगा क्योंकि शर्लिन और माहिरा के खिलाफ उसके पास कोई सबूत नहीं है.

वहीं, प्रीता माहिरा को चेतावनी देती है कि वो उसे करण से कभी दूर नहीं कर पाएगी क्योंकि वो करण से बहुत प्यार करती है. प्रीता माहिरा से कहती है कि वो करण से शादी करने के लिए जन्मों-जन्मों तक नहीं पछताएगी. प्रीता ये भी कहती है कि इस जन्म तो क्या वो उसे सात जन्म तक करण से दूर नहीं कर पाएगी.

Also Read: TRP Ranking: ‘कुंडली भाग्य’ को पीछे छोड़ते हुए ये सीरियल बना नंबर 1, ‘केबीसी 12’ ‘बिग बॉस 14’ टॉप 5 की लिस्ट से बाहर

वहीं, करण की मां राखी माहिरा की मां से कहती है कि तुम्हारी बेटी इतना गलत कर रही है फिर भी तुम उसे समझा नहीं रही हो. राखी माहिरा से कहती है कि अब तुम्हें मान लेना चाहिए कि प्रीता करण की पत्नी है और लूथरा हाउस छोड़ कर जाना होगा. ये सुनकर माहिरा चौंक जाती है.

अब तक आपने देखा कि पवन को सृष्टि पसन्द आ गई है औऱ वो उसका पीछा करता है. इधर शर्लिन ऋषभ से जमीन के पेपर पर साइन करवाने के लिए नया प्लान बनाती है. करण औऱ प्रीता दोनों का रोमांटिक डांस भी फैंस को पसन्द आया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel