डेली सोप ‘गुम है किसी के प्यार में’ में एक लीप आया और हितेश भारद्वाज और भाविका शर्मा का ट्रैक खत्म हो गया. हितेश ने शो छोड़ते वक्त अपने इंस्टाग्राम पर एक बहुत ही प्यारा सा वीडियो पोस्ट किया था. हितेश को लेकर चर्चा थी कि वह खतरों के खिलाड़ी 15 में भाग लेंगे. वह रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा होंगे या नहीं, इसपर तो कोई जानकारी नहीं आई. हालांकि एक्टर के नये प्रोजेक्ट को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. खबर है कि वह सोनी टीवी के शो में कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस राची शर्मा के साथ नजर आएंगे.
हितेश भारद्वाज शो आमी डाकिनी में आएंगे नजर
हितेश भारद्वाज एसवीएफ प्रोडक्शन के हॉरर शो आमी डाकिनी में नजर आएंगे. शो सोनी टीवी पर आएगा. शो को फीमेल लीड मिल गई है और वह है कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस राची शर्मा. गॉसिप टीवी के अनुसार, इस सीरियल में राची, हितेश के अलावा एक्ट्रेस शीन दास हैं. कुमकुम भाग्य में लीप आने के बाद राची ने शो को अलविदा कहा था, जबकि गुम है किसी के प्यार में लीप के बाद हितेश भारद्वाज ने शो को छोड़ दिया था. अभी आमी डाकिनी को लेकर मेकर्स की ओर से कुछ कहा नहीं गया है. फैंस को फाइनल अनाउंसमेंट के लिए इंतजार करना होगा.
हितेश भारद्वाज ने इन शोज में किया है काम
हितेश भारद्वाज ने कई शोज में काम किया, लेकिन गुम है किसी के प्यार में सीरियल ने उन्हें काफी लोकप्रियता दी. हितेश ने साल 2019 में ‘छोटी सरदारनी’ में काम किया था. उसके बाद उन्होंने शौर्य और अनोखी की कहानी और इस मोड़ से जाते हैं में एक्टिंग किया था. एक्टर ने उड़ारियां में एकम सिंह रंधावा की भूमिका निभाया था. एक्टर सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं.
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत