20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kulhad Pizza Couple Video: MMS लीक होने के बाद कपल ने शेयर किया पहला इंस्टा वीडियो, देखकर रह जाएंगे शॉक्ड

पंजाब के एक प्रसिद्ध कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल, जो अपने अनोखे स्ट्रीट-स्टाइल पिज़्ज़ा के लिए जाने जाते हैं, को इस साल सितंबर में विवाद का सामना करना पड़ा, जब कथित तौर पर उनका एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया. अब एक महीने बाद कपल ने अब एक और वीडियो शेयर किया, जो तेजी से वायरल हो रहा है.

Kulhad Pizza Couple MMS Leak: जालंधर के प्रसिद्ध कुल्हड़ पिज़्ज़ा कपल सहज अरोड़ा और गुरप्रीत कौर को कौन नहीं जानता है. सोशल मीडिया पर कपल की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस की दीवानगी उनके लिए इस कदर है कि वो दूर-दूर से उनके हाथ का पिज्जा खाने और बात करने के लिए आते हैं. कपल इतने फन लविंग है, कि लोग उनके साथ घंटों बात करते हैं और उनकी लव स्टोरी और स्ट्रगल लाइफ के बारे में जानते हैं. हालांकि बीते दिनों दोनों तब सुर्खियों में आ गए, जब उनका प्राइवेट वीडियो लीक हो गया था. इसके बाद ये सोशल मीडिया पर ये ट्रैंड करने लगे और हर कोई उनके बारे में बात करने लगा. हालांकि सहज अरोड़ा ने पूरा मामला बताते हुए पुलिस में एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि ये वीडियो फेक है, इसमें दिख रहे व्यक्ति हम नहीं है. सहज अरोड़ा ने अपने दो वीडियो साझा किए, जिसमें उन्होंने नेटिज़न्स से उनकी मदद करने का अनुरोध किया, क्योंकि उन्होंने लीक हुए फुटेज के कारण दोनों को होने वाली परेशानी के बारे में बताया. हालांकि कई फैंस ने कपल को जमकर सपोर्ट किया और उन्हें परेशान न करने की अपील की. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया स्टार मम्मी-पापा भी बने है. दोनों के घर प्यारे से बेटे ने जन्म लिया है. अब एमएमएस लीक वीडियो के बाद कपल अब नॉर्मल लाइफ में वापस आ गए हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Sehaj Arora (Kulhad Pizza) (@sehaj_arora_)

एमएमएस लीक होने के बाद सहज और गुरप्रीत का पहला वीडियो आया सामने

लगभग दो महीने तक इंस्टाग्राम से दूर रहने के बाद, सहज और गुरप्रीत ने आखिरकार अपना सोशल मीडिया ब्रेक खत्म कर दिया और अपने बेटे वारिस के साथ एक तस्वीर पोस्ट की. गुरुपर्व के अवसर पर, कपल ने अपने नवजात बच्चे के साथ स्वर्ण मंदिर का दौरा किया. इंस्टाग्राम पर इस बेहद पसंदीदा जोड़ी ने एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे स्वर्ण मंदिर के सामने खड़े हैं और गुरप्रीत ने वारिस को अपनी बाहों में पकड़ रखा है. कैप्शन में लिखा है, “धन धन रामदास गुर जिन सिरया तिने सावरिया (दिल इमोजी) गुरुपर्व (दिल इमोजी) वाहेगुरु जी”. खैर, यह देखकर खुशी हो रही है कि कुल्हड़ पिज्जा कपल विवाद के बाद मजबूत होकर सामने आई है और आगे बढ़ने के लिए तैयार है. वारिस के साथ उनका जीवन. हम चाहते हैं कि नए माता-पिता सकारात्मक मानसिक स्थिति में हों और अपने नन्हे-मुन्नों के साथ समय का आनंद उठा सकें.

कुल्हड़ कपल ने मनाया करवा चौथ

इसके अलावा दोनों ने करवा चौथ पर भी एक वीडियो शेयर किया. जिसमें कपल को एक दूसरे संग मस्ती करते देखा जा रहा है. गुरप्रीत अपने लिए थाल तैयार कर रही हैं और काफी खुश लग रही है. उन्होंने पर्पल कलर का सूट पहना है, जिसके बाद मैचिंग कान के और चूड़ियां शामिल है. वहीं सहज ने व्हाइट कलर का शर्ट और पर्पल पगड़ी पहनी है. कपल को देखकर फैंस काफी ज्यादा खुश हैं. एक यूजर ने लिखा, ”आप दोनों को अपने आप पर अविश्वसनीय रूप से गर्व होना चाहिए! आपकी ताकत वास्तव में उल्लेखनीय है और जो हम कल्पना भी नहीं कर सकते उससे कहीं अधिक है. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और समर्थन भेज रहा हूं.”

Also Read: Kulhad Pizza Couple का एक और वीडियो हुआ लीक! एक दूसरे संग रोमांस करते दिखे सहज-गुरप्रीत

इन स्टार्स का वीडियो हो चुका है वायरल

कुल्हड़ पिज्जा कपल के बाद कई और स्टार्स हैं, जिनका वीडियो वायरल हुआ था. सबसे पहले वायरल एमएमएस वीडियो में प्रीत रंधावा हैं. कथित तौर पर उस प्राइवट वीडियो में प्रीत जैसी दिखने वाली एक महिला को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया है, जो कुल्हड़ पिज्जा युगल घटना के बाद एक और महत्वपूर्ण विवाद को जन्म दे रही है. वीडियो सामने आने के बाद यूट्यूबर करण दत्ता उनके समर्थन में सामने आए और वायरल क्लिप को “फर्जी” करार दिया. अभी तक प्रीत ने इस मामले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. ब्राउन गर्ल के नाम से मशहूर प्रीत रंधावा एक जानी-मानी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर हैं. मूल रूप से लुधियाना की रहने वाली, उन्होंने इंस्टाग्राम और यूट्यूब दोनों पर अच्छी खासी फॉलोअर्स बना ली है. उनके यूट्यूब चैनल, ब्राउन गर्ल ने 4,75,000 से अधिक ग्राहकों को आकर्षित किया है, जबकि उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर 4,85,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel