Koffee With Karan 7: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 7 में इस हफ्ते आमिर खान और करीना कपूर ने शिरकत की. शो में दोनों स्टार्स ने मजेदार तरीके से करण के सवालों का जवाब दिया. आमिर औऱ करीना की मस्ती ने दर्शकों को काफी एंटरटेन किया. एक सवाल में करण ने आमिर से रणवीर सिंह (Ranveer Singh) के न्यूड फोटोशूट के बारे में पूछा. जिसपर एक्टर ने दिलचस्प जवाब दिया.
आमिर खान और करीना कपूर कॉफी विद करण 7 में
आमिर खान और करीना कपूर खान अपनी आगामी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' के रिलीज का इंतजार कर रहे है. रिलीज से पहले करीना और आमिर ने कॉफी विद करण 7 में दोनों ने फिल्म और अपने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की. इस दौरान करण ने एक्टर से पूछा, 'क्या आपने रणवीर सिंह की न्यूड फोटोज देखी है? आपको उनकी तसवीरें पसंद आईं?'
रणवीर सिंह के फोटोशूट पर आमिर का रिएक्शन
इस पर आमिर खान ने कहा, हां, मैंने उन्हें देखा है. उनका फिजिक बहुत अच्छा है. मुझे लगा कि यह उनके लिए काफी बोल्ड है. बता दें कि रणवीर सिंह ने एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट कराया था. इस फोटोशूट को लेकर काफी हंगामा हुआ. उनपर एफआईआर भी दर्ज किया गया. वहीं, दूसरी तरफ कई स्टार्स ने उनका सपोर्ट किया.
आमिर खान ने कही ये बात
गौरतलब है कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा का बहिष्कार करने पर आमिर खान ने कहा था, ‘बायकॉट बालीवुड, बायकॉट आमिर खान...बायकॉट लाल सिंह चड्ढा हैशटैग' चलाये जाने से मैं दुखी महसूस कर रहा हूं. मैं वास्तव में देश से प्यार करता हूं...मैं ऐसा ही हूं. यदि कोई व्यक्ति कुछ और सोचता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि यह कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए मेरी फिल्म का बहिष्कार नहीं करें, कृपया मेरी फिल्म देखिये.
लाल सिंह चड्ढा
बता दें कि फिल्म लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है. अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित इस मूवी में नागा चैतन्य, करीना कपूर और मोना सिंह है. मोना, आमिर की मां के रोल में नजर आएंगी और बेबो रूपा के रोल में नजर आएंगी.