28.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Khatron Ke Khiladi 13 से अब तक तीन कंटेस्टेंट हो चुके हैं एलिमिनेट,रोहित शेट्टी संग टास्क करते वक्त छूटे पसीने

खतरों के खिलाड़ी की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है. शो और कंटेस्टेंट को लेकर हर दिन कई अपडेट्स सामने आते रहते हैं. अब खबर है कि इसमें तीसरा एलिमिनेशन हुआ है, जिसमें रोहित बोस बाहर हो चुके हैं और जल्द ही मुंबई लौट सकते हैं.

खतरों के खिलाड़ी 13 दक्षिण अफ्रीका में पूरे जोरों से शुरू हो गया है, और प्रतियोगियों को कुछ सुपर हाई-लेवल स्टंट का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें सबकी हालत खराब हो रही है. रोहित बोस रॉय, अंजुम फकीह, ऐश्वर्या शर्मा, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा और अन्य सेलेब्स फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी सीजन 13 का हिस्सा हैं. ताजा रिपोर्ट्स सामने आई हैं जिसमें कहा गया है कि रोहित बोस रॉय एक स्टंट करते समय घायल हो गए हैं और वह तीसरे एलिमिनेटेड सदस्य भी है.

ये पॉपुलर कंटेस्टेंट हुआ एलिमिनेट

खतरों के खिलाड़ी 13 में जब एलिमिनेशन की खबर सामने आती है, तो फैंस शॉक्ड हो जाते हैं. अब जो खबर आ रही है, उसमें कहा जा रहा है कि रोहित बोस रॉय एलिमिनेट हो गए हैं, उन्हें स्टंट करते वक्त चोट आ गई थी. जिसके बाद उनका इलाज चल रहा है. हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि वह वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर वापसी कर सकते हैं. हाल ही में ऐश्वर्या शर्मा भी स्टंट करते वक्त घायल हो गई थी. उन्होंने फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया था और अपनी चोट दिखाई.

रोहित रॉय को लगी है काफी चोट

एक ऑनलाइन एंटरटेनमेंट न्यूज पोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, रोहित रॉय ने स्टंट करते हुए खुद को घायल कर लिया और कहा जा रहा है कि मेकर्स रोहित का इलाज करने के साथ-साथ खतरों के खिलाड़ी 13 के लिए केपटाउन में ही रखने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, लेकिन रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि चोट ऐसी है कि रोहित को ठीक होने में समय लग सकता है और इसलिए, संभावना है कि रोहित भविष्य में शो में भाग नहीं ले पाएंगे. अभी तक न तो निर्माताओं और न ही रोहित ने चोट के बारे में कुछ भी पुष्टि की है. कहा जा रहा है कि रोहित रॉय वापस भारत लौट सकते हैं जहां वह घर पर आराम करेंगे.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 13: स्टंट करते वक्त बुरी तरह घायल हुई ये कंटेस्टेंट, फैंस बोले- रोहित शेट्टी ने मेहनत…

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें