Kavya Ek Jazbaa Ek Junoon Last Episode: सुम्बुल तौकीर और मिश्कत वर्मा का शो काव्या- एक जज्बा, एक जुनून अपने प्रीमियर के बाद से ही दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. फ्रेश जोड़ी सुम्बुल और मिश्कत की केमिस्ट्री सभी को खूब पसंद आ रही है. हालांकि बेहतरीन स्टारी लाइन होने के बावजूद अब ये सीरियल ऑफएयर होने जा रहा है. आइये जानते हैं आखिरी एपिसोड किस दिन प्रीमियर होगा.
किस दिन काव्या- एक जज्बा, एक जुनून का आएगा आखिरी एपिसोड
काव्या- एक जज्बा, एक जुनून का प्रीमियर 25 सितंबर, 2023 को हुआ था और तब से यह दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है. अब एक साल बाद 27 सितंबर को आखिरी एपिसोड ऑन एयर होगा. पॉपुलर सीरियल में सुम्बुल तौकीर, मिश्कत वर्मा, मुदित नायर, गोविंद पांडे जैसे कलाकार मौजूद है. काव्या की भूमिका निभाने वाली सुम्बुल तौकीर ने शो के बंद होने की पुष्टि की थी.
सुम्बुल ने शेयर की थी कौन सी फोटोज
एक्ट्रेस ने सेट से आखिरी दिन की कई तस्वीरें शेयर कीं. फोटोज में उनके साथ टीम के लोग, निर्देशक और को-स्टार नजर आए. वहीं कैप्शन में लिखा था, “और…इट्स रैप.”इस शो को अपनी मनोरंजक कहानी और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न के कारण दर्शकों का अपार प्यार मिला.
सुम्बुल तौकीर को इस सीरियल से मिली पॉपुलैरिटी
सुम्बुल तौकीर के प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अभिनेत्री ने बहुत ही कम उम्र में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था. सीरियल इमली में मेन लीड निभाने के बाद सुम्बुल घर-घर पॉपुलर हो गई. दर्शकों को फहमान खान के साथ उनकी केमिस्ट्री खूब पसंद आई. इसके बाद उन्होंने सलमान खान के रियालिटी शो बिग बॉस 18 में भाग लिया. यहां भी उन्होंने अपने बोल्ड अंदाज से सबका दिल जीता.
Also Read- Anupama: सुम्बुल तौकीर की को-स्टार लेगी सीरियल में एंट्री, अनुज- अनुपमा की जिंदगी में आएगा नया तूफान
Also Read- Kavya Off Air: सुम्बुल तौकीर खान का शो काव्या हो रहा ऑफ-एयर, इस दिन आएगा आखिरी एपिसोड

