10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 15 की हॉट सीट पर किस्मत आजमाने के लिए हो जाएं तैयार, अमिताभ बच्चन के शो का इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन

एक बार फिर से टीवी पर पॉपुलर क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति' सीजन 15 वापस आ रहा है. शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अमिताभ बच्चन रजिस्ट्रेशन्स के बारे में बताते दिख रहे है. इस वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

Kaun Banega Crorepati 15: अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15 (Kaun Banega Crorepati 15) के साथ फिर से टीवी पर वापसी कर रहे है. जी हां, आपने सही पढ़ा. केबीसी 15 शुरू होने वाला है. शो का पहला प्रोमो मेकर्स ने जारी कर दिया है, जिसे देखकर फैंस काफी उत्साहित हो गए है. रजिस्ट्रेशन्स 29 अप्रैल से शुरू होंगे. वीडियो पर यूजर्स रिएक्शन दे रहे है.

‘कौन बनेगा करोड़पति’ का रजिस्ट्रेशन

‘कौन बनेगा करोड़पति’ सीजन 15 का प्रोमो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. प्रोमो में एक महिला हॉटसीट पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत करती दिखती है. वो महिला सुरंग खोदकर हॉटसीट तक पहुंचती है और अमिताभ बच्चन से गेम ऑन करने कहती है. इसपर बिग बी उस महिला से कहते है कि हॉटसीट तक पहुंचने के लिए ऊल जुलूल हथकंडे मत अपनाइए. वह कहते हैं बस फोन उठाएं और 29 अप्रैल रात 9 बजे से पूछे गए सवालों के जवाब भेजिए! 29 अप्रैल से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा.

https://www.instagram.com/reel/CrIkuOruykk/
यूजर्स कर रहे कमेंट

केबीसी के वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, वॉव, केबीसी वापस आ गया. एक यूजर ने लिखा, केबीसी के एक और सीजन की मेजबानी के लिए एबी सर का इंतजार नहीं कर सकता! एक अन्य यूजर ने लिखा, इस खबर ने मेरा दिन बना दिया, केबीसी को वापस लाने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. मैं 29 तारीख से रजिस्ट्रेशन कराऊंगा.

Also Read: Bholaa Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर ‘भोला’ की पकड़ बरकरार, सामंथा रुथ की ‘शांकुतलम’ ने टेक दिए घुटने

2000 में लॉन्च हुआ था केबीसी

बता दें कि ‘कौन बनेगा करोड़पति 14’ पिछले साल 7 अगस्त, 2022 को टीवी पर शुरू हुआ था. कौन बनेगा करोड़पति को 2000 में लॉन्च किया गया था. अमिताभ बच्चन 2000 से ही केबीसी को होस्ट कर रहे है. हालांकि सिर्फ एक सीजन को शाहरुख खान ने होस्ट किया था, बाकी सारे सीजन बिग बी ने होस्ट किए. फिल्मों की बात करें तो वो प्रोजेक्ट के को लेकर चर्चा में है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel