Kartik Aaryan Fees: कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में किए हैं, जिन्हें दर्शकों ने काफी ज्यादा पसंद किया है. क्रिसमस पर कार्तिक ने अपनी अपकमिंग रोमांटिक कॉमेडी ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ का ऑफिशियल तौर पर ऐलान किया. जिसके बाद खबरें आने लगी कि चंदू चैंपियन और भूल भुलैया 3 की सफलता के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ाकर 50 करोड़ कर लिए हैं. अब एक्टर ने फाइनली इसपर चुप्पी तोड़ी है.
क्या एक फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन चार्ज करते हैं 50 करोड़
फिल्मफेयर के साथ एक इंटरव्यू में, कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या वह एक फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “क्या मैं अकेला अभिनेता हूं, जिसे इतनी कीमत मिली है?” अभिनेता ने आगे बताया कि ऐसी खबरें तभी सुर्खियों में आती है, जब यह मेरे से जुड़ी रहती है, बाकी लोग ऐसे सवालों से हमेशा बच जाते हैं.
कार्तिक ने बताया कौन फैलाते हैं ऐसे न्यूज
उन्होंने आगे कहा, “बात यह है कि मेरा इंडस्ट्री में कोई स्पोक्सपर्सन नहीं है. मेरे पास कोई अंकल या फिर फादर, बहन और गर्लफ्रेंड नहीं है, जो इन आर्टिकल में पॉजिटिविटी फैलाएं.” कार्तिक ने यह भी कहा कि ऐसी न्यूज अक्सर बाहरी सोर्स से आती है. अभिनेता ने आगे बताया कि जब कोई बिना सपोर्ट खुद अपना रास्ता बनाता है, जो कुछ लोग इससे चिढ़ जाते हैं और यह बेचैनी उनके इर्द-गिर्द ऐसी कहानियां बनाने का कारण बन सकती है.
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी के बारे में
इस बीच, कार्तिक आर्यन ने क्रिसमस 2024 पर फैंस को ट्रीट देते हुए अपने अगले प्रोजेक्ट ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ की घोषणा की थी, जो एक रोमांटिक कॉमेडी है. वह इस प्रोजेक्ट के लिए करण जौहर के साथ मिलकर काम करेंगे और इसे वैलेंटाइन डे से ठीक पहले 13 फरवरी, 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा. तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी को धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर की ओर से प्रस्तुत किया गया है, जिसका निर्देशन समीर विद्वान ने किया है.
यह भी पढ़ें- Sikandar के फ्लॉप होते ही सलमान खान की ये फिल्म सिनेमाघरों में देगी दस्तक, आमिर खान संग होगा सुपरहिट कॉम्बो