13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kartik Aaryan बॉलीवुड की इस हसीना को कर रहे हैं डेट, एक्टर ने शादी-बच्चों की प्लानिंग को लेकर कही ये बात

कार्तिक आर्यन इन-दिनों अपनी फिल्म भूल-भूलैया 2 को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में आर्यन की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. अब एक्टर ने बताया कि वह किस बॉलीवुड हसीना को डेट कर रहे हैं.

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन अपनी दमदार एक्टिंग और मस्तमौला अंदाज के लिए जाने जाते है. एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. हाल ही में कार्तक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) रिलीज हुई है. फिल्म में रुह बाबा की एक्टिंग का हर कोई फैन बन गया. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी धमाल मचा रही है. यह फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. कार्तिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी और तब्बू भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अब कार्तिक ने इस सक्सेस के बाद अपने पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं.

शादी को लेकर कार्तिक ने कही ये बात

कार्तिक आर्यन से जब रणवीर अल्लाहबादिया ने शादी को लेकर उनके विचार पूछे तो एक्टर ने कहा कि वह फिलहाल इस बारे में नहीं सोचते हैं. उन्होंने कहा कि यहां तक ​​​​कि उनके परिवार ने भी उन्हें कुछ साल इंतजार करने के लिए कहा है. अभिनेता ने कहा कि शायद वह अभी उस पोजिशन में नहीं हैं. कार्तिक ने बच्चों को लेकर बात करते हुए, खुलासा किया कि उन्हें बच्चे पसंद हैं, लेकिन उन्होंने कभी भी बच्चे पैदा करने के बारे में नहीं सोचा और इसे एक ‘दूर की कौड़ी’ कहा.

इस हसीना को डेट कर रहे हैं कार्तिक

कार्तिक आर्यन से जब पूछा गया कि क्यो वो किसी बी-टाउन की एक्ट्रेस को डेट कर रहे हैं. इसपर एक्टर ने हामी भरी. यह पूछे जाने पर कि एक अभिनेत्री को डेट करने में उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा, कार्तिक ने जवाब दिया कि वह सभी चीजों के बारे में सोचते हैं. “यह इस प्रोफेशन के बारे में नहीं है, यह एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति पर निर्भर करता है.” एक रिश्ते में कार्तिक को जिन तीन चीजों की जरूरत होती है, वे हैं एक-दूसरे के काम के लिए आपसी सम्मान, ईमानदारी और वफादारी.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah की दयाबेन दोबारा बनीं मां, बेबी बॉय को दिया जन्म, सुंदरलाल ने किया कंफर्म
कार्तिक को पसंद करती थी सारा

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन हर एक्ट्रेस के फेवरेट रह चुके हैं. कार्तिक के घर के बाहर फीमेल फैंस की लाइन लगी रहती है. फैंस उनकी एक झलक पाने के बेताब रहते हैं. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में सारा अली खान ने भी कार्तिक आर्यन को डेट करने की इच्छा जाहिर की थी. जिसके बाद से दोनों की डेटिंग की खबरें आने लगी. दोनों ने एक साथ लव आजकल 2 किया था. हालांकि बाद में दोनों की राहें अलग हो गई.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel