21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Naagin एक्टर करणवीर बोहरा की अंडरवियर में Photo हुई Viral, कहा इसके लिए मुझे मालदीव जाने की जरुरत नहीं

Karanvir Bohra poses in underpants, Karanvir Bohra photoshoot, Karanvir Bohra instagram, Karanvir Bohra in Naagin 2: इन दिनों टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटिज छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं. दिशा पटानी, हिना खान, तापसी पन्नू, मानुषी छिल्लर जैसी हसीनाओं ने पिछले दिनों मालदीव में जाकर धमाकेदार फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों को फैन काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा की तस्वीर ने धूम मचा दिया है. करणवीर ने सोशल मीडिया पर अंडरपैंट्स में एक तस्वीर शेयर की है और इसका कैप्शन काफी दिलचस्प है. करण ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन देकर लिखा है मुझे ऐसा करने के लिए मालदीव जाने की जरुरत नहीं है. इस तस्वीर पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किया है.

इन दिनों टीवी और बॉलीवुड सेलिब्रिटिज छुट्टियां मनाने के लिए मालदीव का रुख कर रहे हैं. दिशा पटानी, हिना खान, तापसी पन्नू, मानुषी छिल्लर जैसी हसीनाओं ने पिछले दिनों मालदीव में जाकर धमाकेदार फोटोशूट करवाया है. इन तस्वीरों को फैन काफी पसंद कर रहे हैं. इसी बीच टेलीविजन अभिनेता करणवीर बोहरा की तस्वीर ने धूम मचा दिया है. करणवीर ने सोशल मीडिया पर अंडरपैंट्स में एक तस्वीर शेयर की है और इसका कैप्शन काफी दिलचस्प है. करण ने अपनी तस्वीर पर कैप्शन देकर लिखा है मुझे ऐसा करने के लिए मालदीव जाने की जरुरत नहीं है. इस तस्वीर पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट किया है.

जल्द ही पापा बनने वाले हैं करणवीर

आपको बता दें जल्द ही करणवीर बोहरा पापा बनने जा रहे हैं. अगस्त महीने में एक्टर के बर्थडे के दौरान उनकी पत्नी ने इस बात की अनाउंसमेंट की थी, कि वो जल्द ही गुड न्यूज देने वाली हैं.टीजे सिद्धू ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा- ‘ढेर सारा आशीर्वाद .. और अब हमें एक और (बच्चा) मिलता है .. हर आत्मा का एक उद्देश्य होता है, हम उन्हें नहीं चुनते हैं, वे हमें चुनते हैं.’ साथ ही आने वाले बच्चे को धन्यवाद देते हुए उन्होंने लिखा, ‘यह विश्वास करने के लिए हम आपके योग्य हैं, आपका धन्यवाद.’ करण और टीजे ने साल 2006 में श्री श्री रविशंकर आश्रम, बेंगलुरु में शादी की. वे 2016 में जुड़वां बेटियों वियना बोहरा और राया बेला बोहरा के माता-पिता बन गए.

फिलहाल अपने ससुराल में हैं करणवीर

करणवीर बोहरा कनाडा में अपने ससुराल में हैं। वह अपने तीसरे बच्चे की डिलीवरी के लिए वहां हैं.जबकि तीजे सिद्धू ने एक महीने पहले बेला और विएना के साथ अपने उड़ान भरी थी, करणवीर बोहरा अब इसमें शामिल हो गए हैं. इससे पहले कि वह अपने परिवार में शामिल हो सके, उन्होंने 14 दिनों तक क्वरेटाइन में बिताया.

Also Read: Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : समुद्र किनारे ‘बबीता जी’ ने कराया बोल्ड फोटोशूट, ट्रांसपेरेंट ड्रेस में बटोर चुकी है सुर्खियां

इन शो में दिख चुके हैं करणवीर

करणवीर ने कई हिट टीवी शो जैसे कि कसौटी जिंदगी की, दिल से दिया दुआ सौभग्यवती भव?, शरारत, नागिन 2 और क़ुबूल है में काम किया है.

बिग बॉस का हिस्सा भी बन चुके हैं करणवीर

झलक दिखला जा 6, नच बलिए 4 और खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 12 में भाग लिया.

Also Read: शहनाज गिल ने शेयर की बोल्ड ‘मिरर सेल्फी’, एक्ट्रेस की तसवीर देखने से खुद को नहीं रोक पाएंगे आप

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें