12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

22 साल की उम्र में दुनिया छोड़ गई ये टीवी अभिनेत्री, सड़क दुर्घटना में मौत

kannada tv actress mebina michael dead in road accident:कन्नड़ टीवी की मशहूर अभिनेत्री मेबीना माइकल (Mebiena Michael) की 26 मई मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. एक्ट्रेस मात्र 22 साल की थीं. रियलिटी शो 'प्याटे हुदुगीर हैली लाइफ' (Pyaate Hudugir Halli Life) जीतने वाली Mebiena Michael का यूं दुनिया छोड़ जाना हर किसी को हैरान कर गया है.

कन्नड़ टीवी की मशहूर अभिनेत्री मेबीना माइकल (Mebiena Michael) की 26 मई मंगलवार को एक सड़क दुर्घटना में निधन हो गया. एक्ट्रेस मात्र 22 साल की थीं. रियलिटी शो ‘प्याटे हुदुगीर हैली लाइफ’ (Pyaate Hudugir Halli Life) जीतने वाली Mebiena Michael का यूं दुनिया छोड़ जाना हर किसी को हैरान कर गया है. उनके निधन से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है.

यह घटना तब हुई जब नागमंगला तालुक के देवीहल्ली के पास मंगलवार शाम को हुई जब वह अपने गृह नगर मडिकेरी की ओर जा रही थी. मेबीना की मौत ने उनके परिवार, दोस्तों और पूरे टेलीविजन उद्योग को झकझोर दिया है.

Pyaate Hudugir Halli Life के होस्ट अकुल बालाजी अभिनेत्री ने निधन से सदमे में हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ मेरी फेवरेट कंटेस्टेंट और Pyaate Hudugir Halli Life सीजन 4 की विनर का यूं चले जाना बहुत बड़ा धक्का है. मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा कि वो अब हमारे बीच नहीं है. उनके परिवार को इस सदमे से लड़ने की हिम्‍मत दें.’

Also Read: ‘Crime Patrol’ की इस एक्‍ट्रेस ने कर ली आत्महत्या, फेसबुक पर लिखी ये आखिरी बात

खबरों के मुताबिक, जिस कार में वह सफर कर रहा थी, वह एक ट्रैक्टर से जा टकराई, जो मोड़ ले रही थी. पीड़ितों को तुरंत अदिचुचुनागिरि इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड हॉस्पिटल (Adichuchunagiri Institute of Medical Sciences and Hospital) ले जाया गया. बेलुरु पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

मेबीना ने Pyaate Hudugir Halli Life Season 4 के साथ टेलीविजन में आने से पहले एक मॉडल के रूप में अपना करियर शुरू किया था. यह शो उन लड़कियों के बारे में थी जो शहर में एक पॉश जीवन जीती हैं, जो विभिन्न शारीरिक कार्यों के साथ एक गांव में देहाती जीवन को अपनाने की कोशिश कर रही हैं और किसी भी सुख सुविधाओं के साथ. मेबीना को उनकी गतिविधियों और दर्शकों के वोट के आधार पर विजेता घोषित किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें