10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड के पठान बॉलीवुड में धूम मचाने को तैयार, 12 मई को रिलीज होगी फिल्म

झारखंड के जावेद पठान बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. बॉलीवुड एक्टर जावेद पठान की फिल्म एनआरआई वाइव्स 12 मई को रिलीज हो रही है. इस फिल्म में भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, कीकू शारदा आदि के साथ के जावेद पठान अहम किरदार में दिखेंगे.

Bollywood Actor Javed Pathan: कहते हैं, अगर मेहनत आदत बन जाए तो कामयाबी मुकद्दर बन जाती है और आज हम आपको ऐसे शख्सियत से मिलाने जा रहे हैं, जो इस मुहावरे पर बिल्कुल फिट बैठते हैं. हम बात कर रहे हैं, धनबाद के कोयले की खान से निकले नायाब हीरे, जावेद पठान की. पठान धनबाद के छोटे से इलाके, झरिया से निकले हुए वो हस्ती हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन को अपनी आदत बना ली और कामयाबी के शिखर को छू लिया.

12 मई को रिलीज होगी उनकी फिल्म

कई टीवी सीरियल, वेब सीरीज और म्यूजिक एल्बम में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को लुभा चुके झारखंड के जावेद पठान अब बड़े पर्दे पर एक स्ट्रॉन्ग किरदार में नजर आने वाले हैं. दरअसल, बॉलीवुड एक्टर जावेद पठान की फिल्म एनआरआई वाइव्स 12 मई को रिलीज होने वाली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया जाा चुका है, जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. इस फिल्म में जावेद पठान, अभिनेत्री भाग्यश्री, राइमा सेन, जुगल हंसराज, समीर सोनी, कीकू शारदा, अदिति गोवित्रिकर, हितेन तेजवानी के साथ अहम किरदार में नजर आएंगे.

सच्ची कहानी पर आधारित है NRI WIVES

NRI WIVES एक सच्ची घरेलू कहानी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में चार वास्तविक जीवन से प्रेरित NRI कहानियों को दर्शाया गया है, जो मानवीय रिश्तों, भावनाओं, इच्छाओं, जिज्ञासा के वर्जित पक्ष में गोता लगाती हैं. इस फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे अच्छे लोग विषम जीवन परिस्थितियों में ग्रे शेड भी दिखा सकते हैं. फिल्म की शूटिंग अमेरिका में हुई है. अब देखना है कि दर्शकों को यह फिल्म कितना लुभा पाता है.

Also Read: सलमान खान ने पठान की सफलता का श्रेय लेने से साफ किया इनकार, कहा- ये शाहरुख खान से कोई छीन…
सालों तक टेलीविजन इंडस्ट्री पर छाये रहे हैं पठान

बता दें कि झारखंड के रहने वाले जावेद पठान अपने कौशल और प्रतिभा से सालों तक टेलीविजन इंडस्ट्री पर छाये रहे हैं. इससे पहले वे जोधा अकबर, विघ्नहर्ता गणेश, महाराणा प्रताप, बालवीर और महादेव जैसे कई टीवी शो में अहम रोल निभा चुके हैं.

हाल के दिनों में इन किरदारों में आए थे नजर

हाल ही में उन्होंने पुण्यश्लोक अहिल्या बाई में अहमद शाह अब्दाली की भूमिका निभाई थी, पानीपत फिल्म में संजय दत्त ने भी यह रोल निभाया था. वहीं, धर्म योद्धा गरुड़ में वे मुख्य खलनायक तारकासुर की भूमिका में थे. मुख्य नायक के रूप में, उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म हॉरर लव स्टोरी, 3 सितंबर 2021 को रिलीज हुई थी. उन्होंने जी म्यूजिक म्यूजिक वीडियो जैसे ‘तू जरूरत है’, ‘मीन गर्ल्स’ और ‘आसमान’ में भी काम किया है. इसके अलावा वे मिस एंड मिसेज न्यू जर्सी 2018 में बतौर जज आमंत्रिक किए गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें