22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जान्हवी कपूर ने बताया क्यों चुनी कठिन राह, बोली…बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी

जान्हवी कपूर ने अपने फिल्मी करियर के चाइसेस पर बात की और बताया कि उन्होंने ग्लैमरस और आसान रास्ते के बजाय चुनौतीपूर्ण किरदारों को क्यों चुना.

जान्हवी कपूर का करियर चाइसेस

janhvi kapoor : एक्ट्रेस इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘उलझ’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, जो 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. एक इंटरव्यू में जान्हवी ने अपने करियर के चुनावों के बारे में बताया और कहा कि उन्होंने जानबूझकर कमर्शियल प्रोजेक्ट्स से दूर रहकर चुनौतीपूर्ण फिल्मों को चुना, ताकि वह एक कलाकार के रूप में बढ़ सकें.

आसान राह के बजाय कठिन रास्ता चुना

इंटरव्यू में जान्हवी ने कहा, “मैं बहुत ही आसान सफर चुन सकती थी. मैं इस फिल्म की जगह या मेरे पिछले कुछ फिल्मों की जगह, बड़ी कमर्शियल फिल्में कर सकती थी जहां ग्लैमर होता, बहुत आसानी से रीच मिलती, फेमस हो जाती, बॉक्स ऑफिस का नंबर गारंटीड होता. वो बहुत आसान सफर है. उसमें सफलता दर लगभग गारंटीड है. इसमें बहुत रिस्क है.

Janhvi Kapoor
Janhvi kapoor

Also read:Mr and Mrs mahi ott: नेटफ्लिक्स पर आ रही है राजकुमार और जान्हवी की रोमांटिक स्पोर्ट्स ड्रामा, जानिए कब और कहां देखें यें फिल्म

Also read:जान्हवी कपूर का करारा जवाब…अपने आप को इतना महत्व…स्टारकिड्स की ट्रोलिंग पर बेबाक राय

लंबा और कठिन खेल

उन्होंने आगे कहा, “मुझे पता है कि यह एक लंबा खेल है, यह एक डिफिकल्ट खेल है. मुझे पता है कि अगर हम बॉक्स ऑफिस या फिर बॉक्स ऑफिस नंबर्स की बात करे तो, जिन हाई-रिस्क फिल्मों को मैंने चुना है उनके कारण हिट से ज्यादा मिसेज रही हैं. लेकिन मुझे लगता है कि मैने एक आर्टिस्ट के तौर पर ग्रोथ करी है और मेरे लिये वहीं सबसे सैटिस्फाइइंग है.

उलझ: इस साल की दूसरी रिलीज

‘उलझ’ जान्हवी की इस साल की दूसरी रिलीज है, इसके पहले ‘मिस्टर एंड मिसेज माही’ मई में रिलीज हुई थी. जान्हवी ने अपनी टॉलीवुड डेब्यू फिल्म ‘देवरा: पार्ट 1’ में एनटीआर जूनियर के साथ काम किया है. इसके अलावा उन्होंने राम चरण के साथ बुछी बाबू सना की अगली फिल्म के लिए भी हां कहा है. उनके पास वरुण धवन के साथ ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ भी है.

जान्हवी का फिल्मी सफर

जान्हवी कपूर ने अपने करियर में अब तक कई जोखिम भरे प्रोजेक्ट्स चुने हैं. उनके अनुसार, “मैं बहुत ही आसान रास्ता चुन सकती थी. ग्लैमर और लोकप्रियता की जगह मैंने चुनौतियों को गले लगाया है.” जान्हवी ने कहा कि उन्होंने अपनी कला में सुधार करने के लिए चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट्स को चुना और इससे उन्हें संतुष्टि मिली है.

फैंस की उम्मीदें

जान्हवी के फैंस उनकी आने वाली फिल्मों को लेकर बहुत उत्साहित हैं. ‘उलझ’ के प्रमोशन के साथ ही जान्हवी अपने आगामी प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं और उनके फैंस बेसब्री से उनकी नई फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं.

Also read:वरुण धवन और जान्हवी कपूर की नई फिल्म का पोस्टर आया सामने, बवाल की जोड़ी फिर मचाएगी बवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें