28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Indian Idol 12 : युवराज की आपबीती सुन भावुक हुए हिमेश रेशमिया, कभी सेट पर ही झाड़ू लगाते थे…

indian idol 12 neha kakkar vishal dadlani himesh reshammiya welcomes top contestant and give them golden ticket latest update bud : रियलिटी सिंगिंग शो 'इंडियन आइडल 12' (Indian Idol 12) आज यानी 28 नवंबर से सोनी टीवी पर ऑनएयर हो चुका है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. शो की शुरुआत कंटेस्‍टेंट आशीष कुलकर्णी से हुई, जो कंधे पर ऑफिस का बैग टांगे पहुंचे.

Indian Idol 12 : रियलिटी सिंगिंग शो ‘इंडियन आइडल 12’ (Indian Idol 12) आज यानी 28 नवंबर से सोनी टीवी पर ऑनएयर हो चुका है. नेहा कक्कड़, हिमेश रेशमिया और विशाल ददलानी शो में बतौर जज नजर आ रहे हैं. नेहा कक्कड़ हाल ही में दुबई से हनीमून मनाकर लौटी हैं. शो की शुरुआत कंटेस्‍टेंट आशीष कुलकर्णी से हुई, जो कंधे पर ऑफिस का बैग टांगे पहुंचे. उन्‍होंने बताया कि वहा ऑडिशन देने के बाद एक जॉब इंटरव्‍यू के लिए जानेवाले हैं. विशाल ने उन्‍हें मल्‍टी टास्किंग कहा. उन्‍होंने ‘कभी कभी आदिति…’ सॉन्‍ग गाया.

आशीष कुलकर्णी को पहला गोल्‍डन टिकट मिला. उन्‍होंने म्‍यूजिक को अपना पैशन बताया. इसके बाद दूसरे कंटेस्‍टेंट उत्‍तराखंड के पवनदीप पहुंचे. जिन्‍होंने ‘शायद’ गाने से जजों को मोह लिया. उनकी आवाज सुनकर तीनों जज मंत्रमुग्‍ध हो गए. उन्‍हें भी गोल्‍डन टिकट मिला.

इस बात से दुखी विशाल

विशाल ददलानी ने कहा कि, उन्‍हें इस बात का दुख हो रहा है कि कंटेस्‍टेंट को वो गले नहीं लगा पा रहे हैं. ऑनलाइन ऑडिशन के बावजूद उनके पास एक से एक धुरंधर पहुंचे हैं. नेहा कक्‍कड़ भी इस बात से थोड़ी परेशान दिखीं. हालांकि उन्‍होंने खुशी जाहिर की उन्‍हें इतने शानदार गायक मिले हैं.

साइल को गोल्‍डन माइक

साइल को गोल्‍डन माइक पाकर सीधे ऑडिशन के फाइनल राउंड पहुंची. उनके पिता एक कोरोना वॉरियर है. उन्‍होंने कोरोना महामारी के दौरान कई कोरोना पेशेंट को अस्‍पताल पहुंचाया. उनका गाना सुनकर नेहा कक्‍कड़ भावु‍क हो गईं और उन्‍होंने उनके लिए खड़े होकर ताली बजाई. उन्‍होंने उन्‍हें गोल्‍डन टिकट की जगह उन्‍हें सीधे गोल्‍डन माइक दिया.

युवराज का देख जज हैरान

इंडियन आइडल के सेट पर सफाई करनेवाले कर्मी युवराज भी कंटेस्‍टेंट बनकर पहुंचे. उन्‍होंने कहा कि सेट पर ही उन्‍होंने गायकी सीखी. आपलोग जिस कंटेस्‍टेंट को टिप्‍स देते थे मैं उसे ध्‍यान से सुनता था. विशाल ददलानी ने खड़े होकर उनका स्‍वागत किया. उन्‍होंने अपने मराठी गाने से जजों का दिल जीत लिया. हिमेश रेशमिया उनकी आवाज सुनकर भावुक हो गए. विशाल उनके गाने को सुनते ही रह गए. हिमेश रेशमिया के आसूं छलक पड़े. उन्‍होंने कहा कि वह सभी के लिए मिसाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें