22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Imlie, 01 August, 2021, Written Update: इमली के सामने आदित्य को गोली मार देंगे गुंडे?आने वाला है बड़ा ट्विस्ट

Imlie, 01 August, 2021, Written Update:स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. आदित्य के कि़डनैप होने की वजह से पूरा परिवार परेशान है और उसे छुड़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. इमली किसी भी तरह से आदित्य को गुंडों से बचाकर वापस घर लाने की ठान लेती है.

Imlie, 01 August, 2021, Written Update: स्टार प्लस के सीरियल ‘इमली’ (Imlie) में दर्शकों को फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. आदित्य के कि़डनैप होने की वजह से पूरा परिवार परेशान है और उसे छुड़ाने की कोशिश में लगा हुआ है. इमली किसी भी तरह से आदित्य को गुंडों से बचाकर वापस घर लाने की ठान लेती है. इसमें उसकी मदद के लिए सत्यकाम आगे आता है.

आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि इमली घर से भाग जाती है और तभी रास्ते में उसे सत्यकाम मिल जाता है. इमली उसे बताती है कि सरकार और पुलिस ने झूठा प्लान बनाया है, वो आनंद भाई को नहीं छोड़ रहे है. सत्यकाम उसे बताता है कि उसे मालूम है कि गुंडों ने आदित्य को कहा रखा है.

सत्यकाम के साथ इमली आदित्य गुंडों के ठिकाने पर पहुंच जाते है. इधर पुलिस भी वहां आ जाते है और गुंडों को आदित्य को रिहा करने के लिए कहते है. लेकिन इमली जान जाती है कि पुलिस जिसे आनन्द भाई बनाकर लाई है, वो एक पुलिस वाला ही है. ये बात गुंडों को मालूम चल जाता है, और वो उस आदमी को गोली मार देते है.

Also Read: Anupamaa, 01 August, 2021, Upcoming Update: इस वजह से किंजल- नंदिनी पर भड़कीं पाखी, कह दिया अनुपमा की चमची

इमली ये सब देखकर आदित्य के पास चली जाती है. दोनों तरफ से गोली चलने लगती है और दोनों वहां से भागने लगते है. एक गुंडा आदित्य को पकड़ लेता है और इमली गन उठाकर गुंडो को उसे छोड़ने के लिए कहती है. तभी दोनों तरफ से गोली चलती है और ये किसे लगती है, ये कल के एपिसोड में पता चलेगा.

वहीं, इधर मालिनी आदित्य के घर आकर उन्हें हिम्मत देती है कि वो आदित्य को कुछ नहीं होने देगी. साथ ही इमली के धरना प्रदर्शन का मजाक भी उड़ाती है. पूरा परिवार मालिनी की बातों सो सहमत दिखता है. बता दें कि शो टीआरपी रेस में हमेशा टॉप 5 में शामिल होता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel