23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Emily in paris 4: पेरिस की गलियों में रोमांच और ड्रामा, जानें क्या होगा आपके फेवरेट शो के नए सीजन में

नेटलफिक्स का फेमस शो एमिली इन पेरिस चौथे सीजन के साथ लौट रहा है, जो कल से स्ट्रीम होगा, शो का नया सीजन देखने से पहले डाले शो के प्रीकैप पर एक नजर, जाने इज बर शो में क्या होगा नया.

कैमिल और गेब्रियल के रिश्ते की उलझनें

Emily in paris 4: नए सीजन की शुरुआत उस सीन से होती है जहां कैमिल और गेब्रियल की शादी का पूरा मामला उलझ जाता है. कैमिल अपने शादी के दिन यह एक्सेप्ट कर लेती है कि गेब्रियल हमेशा से एक और शख्स के साथ प्यार में था. इससे सबकुछ और भी कन्फ्यूजिंग हो जाता है. गेब्रियल ने भी बताया कि कैमिल उसके बच्चे की मां बनने वाली है. लेकिन कैमिल का दिल तो कहीं और लगा है. ऐसे में क्या गेब्रियल और कैमिल का रिश्ता बच पाएगा? और जो दिल टूटे हैं, क्या वो कभी ठीक हो पाएंगे?

अल्फी और एमिली का रिश्ता खतरों में

दूसरी तरफ, अल्फी के मन में जो शक थे, वो अब हकीकत में बदल गए हैं. इससे एमिली और अल्फी के रिश्ते पर बड़ा असर पड़ता है. क्या अल्फी एमिली पर ट्रस्ट कर पाएगा? या फिर उनका रिश्ता यहीं खत्म हो जाएगा? इस सवाल का जवाब आपको सीजन 4 में मिलेगा.

Emily In Paris Season 4
Emily in paris season 4

Also read:Emily in Paris 4: एमिली और गेब्रियल की कहानी में नए मोड़….नए चेहरे और दिलचस्प मोड़ों से भरा नया सीजन

Also read:Bridgerton Season 4: बेनेडिक्ट ब्रिजर्टन की प्रेम कहानी का रोमांचक आगाज

वर्कप्लेस में नई चुनौतिया

वर्कप्लेस पर भी काफी बदलाव हो रहे हैं. सिवली को अपने पुराने जीवन की कुछ मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, और एजेंसी में नए लोगों के आने से काफी हलचल मच जाती है. इन सबके बीच, एमिली और गेब्रियल मिलकर गेब्रियल के रेस्टोरेंट के लिए मिशेलिन स्टार पाने की कोशिश कर रहे हैं. लेकिन कुछ बड़े राज़ इनके सपनों को चकनाचूर कर सकते हैं.

माइंडी और उसके बैंड की नई चुनौती

माइंडी और उसका बैंड इस बार यूरोविजन के लिए तैयारी कर रहे हैं. लेकिन जब फंड्स की कमी हो जाती है, तो उन्हें क्रिएटिव तरीके से काम चलाना पड़ता है. इस सीजन में माइंडी और उसके बैंड की म्यूजिक जर्नी को करीब से देखना दिलचस्प होगा.

नए चेहरे और नई कहानिया

इस सीजन में कई नए किरदार भी देखने को मिलेंगे. इसमें रोम के एक बड़े इंटीरियर डिज़ाइन फर्म के हेड से लेकर माइंडी के बैंड में नए मेंबर्स तक शामिल हैं. ये सभी नए किरदार शो में नया ट्विस्ट और टर्न्स लाएंगे, जिससे कहानी और भी रोमांचक बन जाएगी.

आपका फेवरेट शो इस बार नये फ्लेवर के साथ वापिस लौट रहा है, तो क्या आप रेडी है शो के 4 सीजन की पहले पार्ट के लिए जो कल से नेटफ्लिक्स स्ट्रीम होने जा रहा है.

Also read:Deadpool 3: 14 दिन बाद भी बॉलीवुड फिल्मों पर भारी पड़ी ‘डेडपूल और वूल्वरिन’ की कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें