13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केटी पेरी सहित कई एक्‍ट्रेसेस ट्रंप के विरोध में महिला मार्च में हिस्सा लेंगी

लॉस एंजिलिस: गायिका केटी पेरी, शैर और अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का विरोध करने के लिए वाशिंगटन में एक महिला मार्च में हिस्सा लेंगी. यह मार्च डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद आयोजित होगा. वैराइटी की खबर के मुताबिक ओलिविया वाइल्ड, उजो अदुबा, कॉन्सटेंस […]

लॉस एंजिलिस: गायिका केटी पेरी, शैर और अभिनेत्री अमेरिका फेरेरा नवनिर्वाचित राष्ट्रपति का विरोध करने के लिए वाशिंगटन में एक महिला मार्च में हिस्सा लेंगी. यह मार्च डोनाल्ड ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण करने के एक दिन बाद आयोजित होगा.

वैराइटी की खबर के मुताबिक ओलिविया वाइल्ड, उजो अदुबा, कॉन्सटेंस वू, हैरी नेफ, जूलियन मूर, पेटरीशिया अर्क्वेट, चेलेसी हैंडलर, एमी शूमेर, डेनियल ब्रुक्स, डेबरा मेसिंग, फ्रांसिस मैकडोरमैंड सहित कई अन्य हस्तियां इस मार्च में हिस्सा लेंगी.

अभिनेत्री फेरेरा ने कहा, ‘चुनाव के बाद से कई ऐसे लोग हैं जिन्हें डर है कि उनकी आवाज सुनी नहीं जाएगी. कलाकार, महिला और सबसे ज्यादा एक समर्पित अमेरिकी नागरिक होने के नाते अपने समुदायों के अधिकारों, सुरक्षा और सम्मान के लिए हम एकजुटता से साथ खडे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अप्रवासी अधिकार, कार्यकर्ता अधिकार, प्रजनन संबंधी अधिकार, एलजीबीटीक्यूआईए अधिकार, नस्लीय न्याय और पर्यावरण अधिकार किसी विशेष के लिए नहीं है बल्कि ये ऐसी चीजें हैं जो हम सभी को प्रभावित करती हैं और यह सारे अमेरिकी लोगों की चिंता होनी चाहिए.’ फेरेरा ‘आर्टिस्ट टेबल’ नाम के समूह की अध्यक्षता कर रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें