लॉस एंजिलिस : खबरों के अनुसार हॉलीवुड स्टार शॉन पेन अपनी प्रेमिका चार्लीज थेरॉन से शादी करना चाहते हैं और इसके लिए वह थेरॉन से अपनी दिल की बात कहने वाले हैं.
यूएस पत्रिका की खबर के अनुसार 53 वर्षीय अभिनेता दक्षिण अफ्रीकी अभिनेत्री से बहुत प्यार करते हैं और उन्हें अपनी पत्नी बनाना चाहते हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘‘शॉन चार्लीज थेरॉन से बहुत प्यार करते हैं. अगर उन्होंने थेरॉन से जल्द ही यह सवाल पूछ लिया तो मुङो आश्चर्य नहीं होगा.’’

