‘शेरलॉक होम्स’ स्टार रॉबर्ट डाउनी जूनियर ‘द अवेंजर्स’ के दो सीक्वलों में वापसी के लिए 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर का भुगतान चाहते हैं.
कांटैक्टम्यूजिक के अनुसार 48 वर्षीय अभिनेता ने ‘द अवेंजर्स’ में आयरन मैन..टोंकी स्टार्क की भूमिका निभाई है. यदि फिल्म निर्माता दो फिल्मों के लिए डाउनी की मांग मान लेते हैं तो वह हॉलीवुड के इतिहास में सर्वाधिक भुगतान पाने वाले अभिनेता हो जाएंगे.