मुश्किलों की मारी लिंडसे लोहान के बारे में खबर है कि वह अपना वजन बढ़ने को लेकर चिंतित हैं. उन्हें डर है कि बेट्टी फोर्ड सेंटर में एडेरॉल दवा नहीं खाने से उनका वजन बढ़ जाएगा.
रडार ऑनलाइन की खबर के अनुसार, 26 वर्षीय यह अभिनेत्री फिलहाल अदालत के आदेश के बाद 90 दिनों के लिए पुनर्वास केंद्र में स्वास्थ्य लाभ ले रही हैं.
कहा जा रहा है कि वे अपने दोस्तों को कह रही हैं कि वे किसी और जगह जाना चाहती हैं जहां उन्हें एडेरॉल दवा लेने की इजाजत हो. उनका कहना है कि यह दवा उन्हें उनकी एटेंशन डेफिसिट डिस्ऑर्डर :एडीएचडी: बीमारी के लिए जरुरी है.
एक सूत्र ने कहा, ‘‘लिंडसे एडेरॉल नहीं लेने के कारण वजन बढ़ने की चिंता में डूबी हुई हैं. हर कोई जानता है कि इस दवा से शरीर की उर्जा बढ़ती है और भोजन करने की इच्छा में कमी आती है. बेट्टी फोर्ड का भोजन बहुत पौष्टिक है और फिट रहने के लिए लोहान को दोपहर के बाद काफी व्यायाम भी करना पड़ता है क्योंकि वे मोटी नहीं होना चाहतीं.’’