गायिका से फैशन डिजाइनर बनीं विक्टोरिया बेकहम ने अपने पति डेविड बेकहम के लिए टैटू वाउचर खरीदा है जो वह उन्हें उनके 38वें जन्मदिन पर उपहार स्वरुप देंगी. हालांकि विक्टोरिया को यह भी लगता है कि डेविड को टैटू वाउचर की जरुरत नहीं है.सन ऑनलाइन की खबर के अनुसार, डेविड के शरीर में पहले से ही 32 टैटू अंकित हैं. दो मई को डेविड बेकहम अपना जन्मदिन मनाते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘उन्हें अब और टैटू की जरुरत नहीं है हालांकि मैंने इस टैटू वाउचर के अलावा उनके लिए कुछ राल्फ लॉरेन के टीशर्ट खरीदे हैं जो उन्हें बहुत पसंद हैं.’’ डेविड ने कई टैटू अपने चारों बच्चों ब्रूकलीन( 14 ), रोमियो( 10 ), क्रूज(आठ )और दो वर्षीय बेटी हार्पर के लिए अंकित करवाए हैं. उन्होंने अपनी बांह पर विक्टोरिया का नाम हिंदी में अंकित करवाया है.