हॉलीवुड स्टार बैड्र पिट और एंजेलीना जोली की बेटी जहारा अपने माता-पिता की होने वाली शादी के दौरान दुल्हन की सहेली की भूमिका निभाना चाहती हैं.ओके मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, इस जोड़ी ने आखिरकार शादी के बंधन में बंधने का फैसला कर लिया है और यह शादी अगले कुछ दिनों में लॉस एंजिलिस में होने वाली है.
इस शादी के दौरान आठ वर्षीय जहारा महत्वपूर्ण भूमिका निभाना चाहती हैं. समारोह में इस दंपती के अन्य बच्चे भी शरीक होंगे.