क्लैश ऑफ द टाइटन्स’ स्टार ल्यूक इवांस आने वाली नई फिल्म ‘द क्रो’ में मुख्य भूमिका में नजर आएंगे.
एस शोबिज की खबरों के मुताबिक, 34 वर्षीय अभिनेता फिल्म में एरिक ड्रावेन नामक एक रॉकस्टार की भूमिका में नजर आएंगे, जिसकी हत्या कर दी जाती है. बाद में एक अलौकिक पक्षी कौवा उसे जीवित करता है जिसके बाद वह अपनी मंगेतर तथा खुद की हत्या का बदला लेता है.
पहले खबर थी कि ‘फास्ट एंड फ्यूरियस 6’ के अभिनेता ओवेन शॉ फिल्म में नजर आएंगे. हालांकि व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण उन्होंने इस फिल्म में काम नहीं किया.
यह फिल्म जेम्स ओ बार की 1989 में लिखी एक कॉमिक बुक पर आधारित है.