मैन ऑफ स्टील’ के सीक्वल में किश्चियन बेल के बजाए बेन एफलेक्ट ‘बैटमैन’ का किरदार निभाएंगे.
एस शोबिज के अनुसार वार्नर ब्रोस में रचनात्मक विकास के अध्यक्ष ग्रेग सिलवरमैन ने एक बयान में कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि डीसी कॉमिक्स के इस लोकप्रिय सुपर हीरो के किरदार को निभाने के लिए हमें एक असाधारण अभिनेता की जरुरत थी. बेन एफलेक्ट इसके लिए उपयुक्त अभिनेता हैं.’’इस फिल्म में एफलेक्ट के साथ एमी एडम्स, लारेंस फिशबर्न और डियाने लेन भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरेंगे. फिल्म का निर्माण 2014 में शुरु होगा और यह 17 जुलाई 2015 को रिलीज होगी.