द एवेंजर्स’ स्टार ग्वानेथ पाल्ट्रो का मानना है कि अपने परिवार की वजह से वह खुाद को जवान और खूबसूरत महसूस करती हैं.
पीपुल मैग्जीन की खबरों के मुताबिक, 40 वर्षीय अभिनेत्री ने कोल्डप्ले के गायक क्रिस मार्टिन से शादी की है और उनके दो बच्चे एप्पल और मोसेस हैं. पाल्ट्रो ने बताया कि घर में वह जींस और टीशर्ट में रहती हैं और मेकअप नहीं करती हैं.
उन्होंने कहा कि मेरे पति इस पर मजाक करते हैं. अगर मैं पूरे कपड़ों में होती हूं तो उन्हें यह पसंद आता है. उन्हें मुझे ढीले-ढ़ाले परिधान और आकर्षक परिधान में देखना पसंद है.

