लव लेस स्टार अमांदा सीफ्रायड के बारे में कहा जा रहा है कि इन दिनों वह जस्टिन लॉन्ग को डेट कर रही हैं.यूएस मैगजीन की खबर के अनुसार, हाल ही में यह जोड़ी अमांदा की फिल्म ‘लव लेस’ के प्रीमियर पर नजर आई थी.
दोनों एक दूसरे को जानते हैं और उनके बीच सब कुछ ठीक है.

