‘होम एलोन’ स्टार मैकाउले कुलकिन के बारे में खबर है कि उन्होंने नई गर्लफ्रेंड ढूंढ़ ली है.शोबिजस्पाई के अनुसार 32 वर्षीय कुलकिन का अफेयर इन दिनों रॉकर जॉर्डना ‘बिंकी’ शैपिरो से चल रहा है जिसकी दोस्ती पूर्व में कुलकिन के एक मित्र के साथ रही है.
रुपर्सबर्गर ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि अलकायदा और कुछ दूसरे लोग हम पर हमला करना चाहते हैं तथा वे हमें और हमारे साङोदारों की हत्या करना चाहते हैं. अच्छी खबर यह है कि हमने खुफिया जानकारी हासिल कर ली है. यही हम करते हैं और यही काम राष्ट्रीय खुफिया एजेंसी :एनएसए: करती है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘एनएसए का एकमात्र उद्देश्य जानकारी हासिल करना और आतंकी हमलों से अमेरिकियों की रक्षा करना है.’’एबीसी न्यूज ने हासिल की गई खुफिया जानकारी के आधार पर कहा है कि अलकायदा के आतंकी हमले के बारे में बातें करते सुने जा सकते हैं.