मशहूर रॉकर डेविड बोवी को छोटे पर्दे पर वापसी के लिए अमेरिकी भूतिया श्रृंखला ‘हन्नीबल’ में काम करने का प्रस्ताव मिला है.
‘अंडरप्रेशर’ जैसी हिट म्यूजिक वीडियो देने वाले डेविड कई टीवी शो में अभिनय कर चुके हैं लेकिन बच्चों के काटरून किरदार ‘स्पोंज बॉब स्क्वायर पैंट्स’ को अपनी आवाज देने के बाद से वे टीवी पर नजर नहीं आए.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, शो के रचयिता और निर्माता ब्रेयान फुलर डेविड को ‘हन्नीबल’ की दूसरी कड़ी में काउंट रॉबर्ट लेक्टर के किरदार के लिए लेने का हर प्रयास कर रहे हैं. यह थॉमस हेरिस की किताब रेड ड्रैगन के किरदारों पर आधारित है.
फुलर ने कहा, ‘‘हम डेविड के पास उनकी रुचि और उपलब्धता जानने पहुंचे। हमें बहुत खुशी होगी यदि वे हन्नीबल के चाचा का किरदार निभाते हैं.’’