‘मैन ऑफ स्टील’ के स्टार हेनरी केविल का कहना है कि हॉलीवुड में काम करने पर मिलने वाली मोटी रकम उनके अभिनय करियर में प्रेरणा का एक बहुत बड़ा स्नेत रही है.
डेली स्टार के अनुसार 29 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि जो अन्य अभिनेता यह कहते हैं कि उनके लिए काम के लिए मिलने वाले धन की महत्ता नहीं है, वे झूठ बोलते हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘ वे सभी लोग जो कहते है, ‘‘अरे नहीं, पैसा मेरे लिए मायने नहीं रखता.’’ वे या तो पागल हैं या झूठ बोल रहे है. कोई भी चैरिटी के लिए काम नहीं करता. आपको ऐसे रोजगार की जरुरत होती है जिससे आपको धन मिल सके.’’