12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

थियेटर में डरावनी फिल्‍म देख रहा था 77 वर्षीय शख्‍स, मौत

26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर फिल्‍म एनाबेल कम्‍स होम (Annabelle Comes Home) दुनियाभर में पसंद की जा रही है. इस बीच फिल्‍म से जुड़ा एक हैरान करनेवाला मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि बेहद डरावनी फिल्‍म होने की वजह से इस फिल्‍म को देखने के बाद सिनेमाहॉल में […]

26 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई हॉरर फिल्‍म एनाबेल कम्‍स होम (Annabelle Comes Home) दुनियाभर में पसंद की जा रही है. इस बीच फिल्‍म से जुड़ा एक हैरान करनेवाला मामला सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि बेहद डरावनी फिल्‍म होने की वजह से इस फिल्‍म को देखने के बाद सिनेमाहॉल में ही एक 77 वर्षीय शख्‍स की मौत हो गई. मामला थाईलैंड का है जहां फिल्‍म देखते-देखते बर्नार्ड चैनिंग की मौत हो गई. वे ब्रिटिश नागरिक थे और छुट्टियां मनाने थाईलैंड गये थे.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब फिल्‍म खत्‍म हुई और लाइट्स जली तो बगल में बैठी महिला ने देखा कि बर्नार्ड की मौत हो गई है. जब महिला ने बर्नार्ड को इस अवस्‍था में देखा तो वे चिल्‍लाईं. उन्‍होंने आपातका‍लीन सेवा के लिए फोन भी किया.

इसके बाद वहां लोग पहुंचे और बर्नाडे के शरीर को ढंक दिया. फिर एंबुलेंस बुलाई गई. किसी को इस बात की खबर नहीं हुई कि फिल्म देखते हुए उस शख्‍स की मौत हो गई है. स्‍थानीय पुलिस को इस मामले की सूचना दी गई. इस घटना के बाद से महिला भी सदमे में हैं.

हालांकि, इस बात का खुलासा फिलहाल नहीं हो पाया है कि क्‍या वाकई फिल्‍म ‘एनाबेल कम्‍स होम’ की वजह से बर्नार्ड की जान चली गई है या फिर उनकी मौत की वजह कोई बीमारी है.

Comicbook.com को मौके पर मौजूद एक चश्‍मदीद ने बताया, एंट्रेंय गेट पर कुछ लोग स्‍टाफ के साथ बात कर रहे थे. वे सिनेमाघर में थे जहां आदमी की मौत हो गई थी और वे काफी परेशान हो गये थे. जो हुआ वह चौंकानेवाला था. कुछ लोग मृत व्‍यक्ति के पास बैठे थे. सिनेमा कर्मचारी भी बहुत चितिंत थे.

बता दें कि इससे पहले साल 2016 में आंध्र प्रदेश में The Conjuring 2 देखने के बाद एक 65 वर्षीय व्‍यक्ति की मौत हो गई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें