19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भारत में ”एवेंजर्स एंडगेम” का जबरदस्‍त क्रेज, तोड़ सकती है ”बाहुबली” का रिकॉर्ड

हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ सीरीज का फाइनल पार्ट ‘एवेंजर्स एंडगेम’ आज (26 अप्रैल) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म को लेकर भारी उत्‍साह देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग के चलते बुकिंग चालू होते ही 14 घंटों के अंदर ही इस फिल्म की 6 करोड़ की टिकट्स बिक गये थे. ज्‍यादातर सिनेमाघर हाउसफुल हैं और […]

हॉलीवुड फिल्म ‘एवेंजर्स’ सीरीज का फाइनल पार्ट ‘एवेंजर्स एंडगेम’ आज (26 अप्रैल) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्‍म को लेकर भारी उत्‍साह देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग के चलते बुकिंग चालू होते ही 14 घंटों के अंदर ही इस फिल्म की 6 करोड़ की टिकट्स बिक गये थे. ज्‍यादातर सिनेमाघर हाउसफुल हैं और बाकियों में कुछ सीट बाकी हैं. फिल्‍म के एडवांस आंकड़ों को देखा जाये तो फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर जबरदस्‍त कमाई कर सकती है और पुराने रिकॉर्ड्स को ध्‍वस्‍त कर सकती है.

कुछ देशों में यह फिल्‍म 24 अप्रैल को रिलीज हो गई है. चीन में यह फिल्‍म रिलीज हो चुकी है. चीन में पहले दिन इस फिल्‍म ने 750 करोड़ रुपये का कलेक्‍शन कर तहलका मचा दिया. एशियन देश में यह किसी भी फिल्‍म के लिए सबसे बड़ी शुरुआत है.

नॉन हॉलीडे ओपनर

भारत में ‘बाहुबली 2: द कनक्लूसन’ फिल्‍म अभी तक की सबसे बड़ी नॉन हॉलीडे ओपनर फिल्‍म है. यह फिल्‍म देश में 28 अप्रैल 2017 को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हुई थी. फिल्‍म ने पुराने सभी रिकॉर्ड्स तोड़ते हुए कल 510.59 करोड़ की कमाई की थी. लेकिन अब इस फिल्‍म को टक्‍क्‍र देने के लिए अवेंजर्स एंडगेम आ गई है. फिल्‍म के ऐलान के बाद टिकट बुकिंग काउंटर्स क्रैश हो चुके हैं, वहीं कई फैंस ऐसे भी हैं जिन्‍हें टिकट मिले भी नहीं.

टिकट की कीमत

भारतीय दर्शकों के बीच अवेंजर्स एंडगेम को लेकर जबरदस्‍त क्रेज देखा जा रहा है. बताया जा रहा है कि टिकट के दाम 2400 तक पहुंच गये हैं. कई मेट्रो शहरों में टिकट पूरी तरह से बिक चुके हैं. कई जगह टिकटों की कीमत 800 रुपये है. बताते चलें कि ‘बाहुबली 2’ और ‘जब हैरी मेट सेजल’ के नाम सबसे महंगी टिकट का रिकॉर्ड है जो 2400 रुपये है.

स्क्रीन

एसएस राजामौली की फिल्‍म बाहुबली को कुछ 6500 स्‍क्रीन्‍स पर रिलीज किया गया था और सभी भाषाओं में लॉन्‍च किया गया था. वहीं अवेंजर्स एंडगेम को 2700 स्‍क्रीनस पर रिलीज किया गया है. इस फिल्‍म को 24×7 सिनेमाघरों में दिखाया जायेगा. इस फिल्‍म को साउथ में 750 स्‍क्रीन्‍स पर डब किया जायेगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel