गायिका डैनी मिनोग का कहना है कि वह घर में एक और बच्चे को देखना पसंद करेंगी. एक साल पहले क्रिस स्मिथ से उनके संबंध टूट गए थे.
‘सन ऑनलाइन’ के मुताबिक 2010 में एक बच्चे को जन्म देने वाली मिनोग भले ही दूसरा बच्चा चाहती हैं, लेकिन इसके लिए उन्होंने समय तय नहीं किया है.
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि एक और बच्चा होना चाहिए. लेकिन केवल मेरे सोचने से ऐसा नहीं होने वाला है.’’ क्रिस के साथ चार साल तक उनका रोमांस जोरों पर रहा, लेकिन बाद में दोनों के संबंधों में खटास पैदा हो गयी.