लंदन: “मिशन इंपॉसिबल” स्टार टॉम क्रूज को सेट पर अपने सह-कलाकारों को हंसाते रहना बहुत पसंद है.
कॉन्टैक्ट म्यूजिक की खबर के अनुसार, “ऑब्लिवियन” में 50 वर्षीय अभिनेता की सह-कलाकार एंड्रा राइसबॉर्ग का कहना है कि क्रूज सेट पर हमेशा हंसते-मुस्कुराते रहते हैं. एंड्रा का कहना है, “वह बहुत अच्छे टीम लीडर हैं. हर रोज सुबह उनके चेहरे पर मुस्कुराहट होती है और हाथ में एक चाय का प्याला. हम हमेशा खुश रहते हैं और हम हमेशा साथ हंसते रहते हैं. यह बहुत मजेदार है.”