8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘सांस नहीं ले पा रही हूं’, मुंबई की जहरीली हवा पर भड़कीं हिना खान

Hina Khan: मुंबई में बढ़ते वायु प्रदूषण से एक्ट्रेस हिना खान की सेहत पर असर पड़ा है. उन्होंने सोशल मीडिया पर बताया कि खराब एयर क्वालिटी के कारण उन्हें सांस लेने में परेशानी, लगातार खांसी और बाहर निकलने में दिक्कत हो रही है, जिससे उनकी दिनचर्या प्रभावित हुई है.

Hina Khan: मुंबई अपनी तेज रफ्तार जिंदगी और चमक-दमक के लिए पहचानी जाती है, लेकिन बीते कुछ समय से शहर की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है. बढ़ते वायु प्रदूषण ने आम लोगों के साथ-साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े सितारों की सेहत पर भी असर डालना शुरू कर दिया है. मुंबई का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) कई इलाकों में खतरनाक स्तर तक पहुंच रहा है. टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने मुंबई के प्रदूषण को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है.

सांस लेने में हो रही परेशानी

Image 54
हिना खान की इंस्टाग्राम स्टोरी

हिना खान ने सोशल मीडिया पर बताया कि खराब हवा की वजह से उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है. हिना ने कहा कि प्रदूषण के कारण उन्हें लगातार खांसी की समस्या हो रही है, जिससे उनका रोजमर्रा का जीवन प्रभावित हो रहा है.

बाहर निकलना हुआ मुश्किल

हिना खान ने बताया कि प्रदूषित हवा की वजह से उन्होंने बाहर निकलना काफी हद तक कम कर दिया है. उन्होंने कहा कि शारीरिक गतिविधियां करना भी अब चुनौती बन गया है. एक्ट्रेस के मुताबिक, यह स्थिति उनके लिए और भी ज्यादा मुश्किल इसलिए है क्योंकि वह पहले से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रही हैं.

AQI का स्क्रीनशॉट किया शेयर

अपनी बात को और स्पष्ट करते हुए हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर मुंबई के एयर क्वालिटी इंडेक्स का स्क्रीनशॉट साझा किया. इस स्क्रीनशॉट में AQI 209 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. इसके साथ उन्होंने लिखा कि वह ठीक से सांस नहीं ले पा रही हैं और सुबह से ही तबीयत खराब महसूस कर रही है.

कैंसर से जूझने की जर्नी पर भी की बात

इससे पहले हिना खान एक पॉडकास्ट में अपनी हेल्थ जर्नी को लेकर भी खुलकर बात कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि इलाज के दौरान उन्हें कई उतार-चढ़ाव देखने पड़े, लेकिन उन्होंने सकारात्मक सोच बनाए रखी. हिना ने कहा कि जीवन में कठिन दिनों के साथ अच्छे पल भी आते हैं, जो इंसान को आगे बढ़ने की ताकत देते हैं.

प्रदूषण पर फिर उठा सवाल

हिना खान की यह प्रतिक्रिया एक बार फिर मुंबई में बढ़ते प्रदूषण की गंभीरता को उजागर करती है. यह साफ संकेत है कि स्वच्छ हवा अब केवल सुविधा नहीं, बल्कि हर किसी के लिए बुनियादी जरूरत बन चुकी है.

यह भी पढ़ें: AR Rahman Birthday Special: 200 रुपये की कमाई से ऑस्कर तक, ए आर रहमान के जन्मदिन पर जानिए उनकी सक्सेस जर्नी

Pushpanjali
Pushpanjali
मेरा नाम पुष्पांजलि है और मैं पिछले दो साल से प्रभात खबर डिजिटल के साथ जुड़ी हूं. इस दौरान मैं फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी खबरों और ट्रेंड्स को कवर कर रही हूं. मेरा मुख्य फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, और बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स पर रहता है. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि जटिल और तकनीकी खबरों को भी पाठकों के लिए सरल, रोचक और पठनीय अंदाज में प्रस्तुत किया जाए, ताकि वे न सिर्फ खबर को समझ सकें बल्कि उससे जुड़े भी महसूस करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel