22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hera Pheri 3: सुनील शेट्टी ने बताया हेरा फेरी 3 फ्लॉप होगी या ब्लॉकबस्टर, बोले- संभावनाओं के बारे…

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. सुनील शेट्टी ने बताया कि सीक्वल की स्क्रिप्ट दमदार है और यह जब रिलीज होगा, तो ब्लॉकबस्टर साबित होगा.

Hera Pheri 3: हेरा फेरी 3 की रिलीज को लेकर दर्शकों में उत्सुकता बनी हुई है. पहले खबर आई थी कि इसमें कार्तिक आर्यन की एंट्री हुई है और अक्षय कुमार हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि कई उतार-चढ़ावों के बाद, फैंस आखिरकार जश्न मना सकते हैं, क्योंकि दिग्गज तिकड़ी- अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी ऑफिशियल तौर पर कॉमेडी फिल्म के लिए फिर से साथ आ रहे हैं.

सुनील शेट्टी बोले ब्लॉकबस्टर होगी हेरी फेरी 3

सुनील शेट्टी ने टाइम्स ऑफ इंडिया संग बात करते हुए हेरी फेरी 3 को लेकर एक्साइटमेंट जताई. उन्होंने कहा कि कॉमेडी फिल्म का निर्देशन करने के लिए प्रियदर्शन एकदम सही ऑप्शन हैं. उन्होंने कॉमेडी और कहानी कहने में उनकी बेजोड़ पकड़ बनाई है. एक्टर ने आगे कहा, ”फिल्म निर्माता व्यक्तिगत रूप से स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, यह काफी मजेदार होने वाला है.” फिल्म की संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हेरा फेरी 3 ब्लॉकबस्टर हिट होगी.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

कब शुरू होगी हेरा फेरी 3 की शूटिंग

एक रिपोर्ट के अनुसार, हेरा फेरी 3 की शूटिंग शेड्यूल दिसंबर 2025 से मई 2026 तक छह महीने तक चलने की उम्मीद है. निर्माताओं का लक्ष्य 2026 में इसे सिनेमाघरों में रिलीज करना है. वहीं अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल राजू, श्याम और बाबूराव की प्रतिष्ठित भूमिकाओं को दोहराते नजर आएंगे. निर्देशक प्रियदर्शन वर्तमान में अपनी अपकमिंग फिल्म भूत बांग्ला की शूटिंग में बिजी हैं. उम्मीद है कि 2025 के मध्य तक इसका पोस्ट-प्रोडक्शन पूरा हो जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें