15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Happy Hariyali Teej 2020 : ‘संतोषी मां’ अभिनेत्री ने बताई हरियाली तीज से जुड़ी ये खास बातें

Happy Hariyali Teej 2020, Gracy Singh, santoshi maa sunayein vrat kathayein : हरियाली तीज‘ मॉनसून के दौरान मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. यह व्रत मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान में विवाहित महिलायें रखती हैं. महिलायें अपने पतियों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिये यह व्रत करती हैं. चूंकि, यह त्योहार मानसून में मनाया जाता है, इसलिये इसे श्रावण तीज या छोटी तीज भी कहा जाता है. इस त्योहार में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है.

Happy Hariyali Teej 2020, Gracy Singh : ‘हरियाली तीज‘ मॉनसून के दौरान मनाया जाने वाला एक प्रमुख त्योहार है. यह व्रत मुख्य रूप से मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और राजस्थान में विवाहित महिलायें रखती हैं. महिलायें अपने पतियों की लंबी उम्र और समृद्धि के लिये यह व्रत करती हैं. चूंकि, यह त्योहार मानसून में मनाया जाता है, इसलिये इसे श्रावण तीज या छोटी तीज भी कहा जाता है. इस त्योहार में भगवान शिव और देवी पार्वती की पूजा की जाती है. एण्डटीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं की ग्रेसी सिंह (संतोषी मां) और तन्वी डोगरा (स्वाति) सभी शादीशुदा महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनायें दे रही हैं.

हरियाली तीज की मान्यता के बारे में बताते हुये एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं’ में संतोषी मां की भूमिका निभा रही ग्रेसी सिंह ने कहा, ‘‘हरियाली तीज महिलाओं द्वारा अपने पतियों के लिये की जाने वाली दुआओं का सबसे पावन रूप है. महिलायें भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करती हैं, जिन्हें प्रेम का प्रतीक माना जाता है.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ हरियाली तीज की कहानी हरितालिका कथा में दी गई है. हरितालिका देवी पार्वती की भगवान शिव के प्रति उनके प्रेम और विश्वास की कहानी है. अपने इसी प्रेम की वजह से देवी पार्वती ने भगवान शिव को प्रसन्न किया था और शादी करके उनकी जीवन संगिनी बनी. महिलायें हरतालिका पूजा करती हैं और पूजा में हरतालिका की कहानी कहती हैं. यह प्रार्थना का सबसे शुद्ध रूप है, जो प्रेम के नाम पर की जा सकती है. इस हरियाली तीज, मैं कामना करती हूं कि प्रत्येक महिला को सुखमय विवाहित जीवन का आनंद और ढेर सारा प्यार एवं मां पार्वती का आर्शीवाद मिले.‘‘

हरियाली तीज की विधि के बारे में बताते हुये, स्वाति की भूमिका निभा रही तन्वी डोगरा ने कहा, ‘‘हरियाली तीज पूरे भारत में शादीशुदा महिलाओं के लिये एक विशेष अवसर है. यह पर्व खासतौर से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार और झारखंड में मनाया जाता है. इस अवसर हर साल, महिलायें सूर्योदय के समय ही उठ जाती हैं और शिव-पार्वती की पूजा करती हैं.’

उन्‍होंने आगे कहा,’ महिलाएं भगवान से अपने पति की लंबी उम्र, सेहत और सौभाग्य की कामना करती हैं. प्रार्थना करने के साथ ही महिलायें, मां पार्वती को बेलपत्र, फल और फूल भी अर्पित करती हैं. वे पूरे दिन उपवास रखती हैं और शाम को सादा शाकाहारी भोजन ग्रहण कर अपना व्रत तोड़ती हैं. कुछ महिलायें अपने मायके भी जाती हैं और वहां पर अपने माता-पिता से आर्शीवाद के रूप में मिठाईयां, मेंहदी और खूबसूरत चूड़ियां प्राप्त करती हैं. एण्डटीवी के संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं की पूरी टीम की ओर से, मैं सभी विवाहित महिलाओं को हरियाली तीज की शुभकामनायें देती हूं.‘‘

रश्मि शर्मा टेलीफिल्म्स द्वारा निर्मित, एण्ड टीवी के ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ में ‘भक्त और भगवान‘ के बीच के निर्मल संबंध को दिखाया गया है. इसके आगामी एपिसोड्स में स्वाति के लिये चुनौतीपूर्ण स्थितियों और संतोषी मां द्वारा विभिन्न व्रत कथाओं के जरिये बताए जा रहे समाधानों को दिखाया जायेगा. बता दें कि ‘संतोषी मां सुनाएं व्रत कथाएं‘ सोमवार से शुक्रवार रात 9:00 बजे एण्‍ड टीवी पर प्रसारित किया जाता है.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें