8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Gia Manek: लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड वरुण जैन संग ‘गोपी बहू’ ने रचाई शादी, 39 की उम्र में लिए सात फेरे

Gia Manek: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'साथ निभाना साथिया' की गोपी बहू यानी जिया मानेक ने 21 अगस्त को एक्टर वरुण जैन से शादी कर ली है. दोनों ने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए और इस पवित्र बंधन में बंध गए.

Gia Manek: टीवी की दुनिया में हमेशा अपनी मासूम और सरल स्वभाव से दर्शकों का दिल जीतने वाली जिया मानेक अब जिंदगी के नए सफर की शुरुआत कर चुकी हैं. ‘साथ निभाना साथिया’ की गोपी बहू यानी जिया ने 21 अगस्त को एक्टर वरुण जैन के साथ सात फेरे लिए. इस शादी की तस्वीरें सामने आते ही फैंस के बीच खुशी की लहर दौड़ गई है. जिया ने अपनी शादी की तस्वीरें खुद सोशल मीडिया पर साझा करते हुए इस खुशखबरी को फैंस के साथ शेयर किया है. शादी को निजी रखते हुए सिर्फ परिवारों और कुछ करीबी दोस्तों को शामिल किया गया.

साउथ इंडियन लुक में दिखी जिया

शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए जिया ने लिखा, “ईश्वर और गुरु की कृपा और आप सभी के प्यार के साथ, हम हमेशा के लिए एक हो गए हैं. दो दोस्त आज पति-पत्नी बन गए हैं. इस दिन को खास बनाने वाले सभी प्रियजनों के आशीर्वाद और शुभकामनाओं के लिए दिल से आभारी हूं.” शादी की तस्वीरों में जिया साउथ इंडियन लुक में नजर आई. उन्होंने सुनहरे रंग की साड़ी पहनी और पारंपरिक गहनों में बेहद खूबसूरत लग रही थी. वहीं वरुण ने पीले रंग का कुर्ता पहनकर दूल्हे का लुक पूरा किया. तस्वीरों में दोनों के बीच का प्यार साफ झलक रहा था.

View this post on Instagram

A post shared by Gia Manek (@gia_manek)

देवर-भाभी से बने पति-पत्नी

बता दें, जिया और वरुण की मुलाकात कई साल पहले टीवी शो के सेट पर हुई थी. ‘साथ निभाना साथिया’ में जिया ने जब गोपी बहू का किरदार निभाया था, वहीं वरुण उनके देवर चिराग मोदी बने थे. शो में देवर-भाभी का रिश्ता निभाने वाले ये कलाकार असल जिंदगी में एक-दूसरे के जीवनसाथी बन गए. इतना ही नहीं, दोनों ने रीबूट शो ‘तेरा मेरा साथ रहे’ में भी साथ काम किया था, जिससे उनकी दोस्ती और गहरी होती चली गई और यह रिश्ता प्यार में बदल गया.

जिया और वरुण का करियर

जिया मानेक ने ‘साथ निभाना साथिया’ से घर-घर में पहचान बनाई थी. बाद में उन्होंने ‘जीनी और जूजू’ में प्यारी जीनी का रोल निभाकर भी दर्शकों का दिल जीता. वहीं वरुण जैन ने 2010 में ‘काली एक अग्निपरीक्षा’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. लेकिन उन्हें असली पहचान ‘दीया और बाती हम’ में मोहित राठी के किरदार से मिली. जैसे ही जिया और वरुण की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई, फैंस और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े उनके साथी कलाकार दोनों को नए जीवन की शुभकामनाएं दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: गणेश चतुर्थी पर अक्षरा सिंह के भजन ने जीता भक्तों का दिल, ‘आओ प्रथम सरकार’ में दिखी एक्ट्रेस की सादगी

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिल्पी राज के नए गाने ने इंटरनेट पर लगाई आग, ‘सलाई के तिली’ में सपना चौहान की अदाओं पर फिदा हुए फैंस

Shreya Sharma
Shreya Sharma
An entertainment journalist with a keen eye for TV, OTT, films, shows, and celebrity culture, known for clear insights, engaging storytelling, and an in-depth understanding of the entertainment world.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel