Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: टीवी शो गुम है किसी के प्यार में अब 20 साल का लीप लेगा. सई- सवी बड़े हो जाएंगे और शो की कहानी उनके ईद-गिर्द होगी. आयशा सिंह और हर्षद अरोड़ा ने कन्फर्म कर दिया कि वो शो को अलविदा कहने वाले है. हालांकि लीप के बाद कौन लीड करेगा, इसपर सस्पेंस बरकरार है. पहले खबर आई थी कि इसमें उल्का गुप्ता लीड रोल निभा रही है. अब सुनने में आ रहा कि अभिनेत्री भाविका शर्मा के नाम पर चर्चा हो रही है.
गुम है किसी के प्यार में भाविका शर्मा की होगी एंट्री!
उल्का गुप्ता से पहले फहमान खान का नाम गुम है किसी के प्यार में के लिए सामने आया था. अब ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो एक सूत्र ने बताया कि कई एक्ट्रेसेस से संपर्क किया गया है, लेकिन मैडम सर फेम भाविका शर्मा रोल में ज्यादा फिट बैठ रही है. लीप के बाद शो की अंतिम स्टार कास्ट जल्द ही तय होने की उम्मीद है. हालांकि इसपर कुछ फाइनल नहीं हुआ है. वहीं, फहमान खान की एंट्री नहीं होगी.
उल्का गुप्ता ने कही ये बात
उल्का गुप्ता ने पिंकविला से बात करते हुए कहा, मैं गुम है किसी के प्यार में के निर्माता से मिली हूं, लेकिन वास्तव में अभी तक कुछ भी ऑफिशियल नहीं कर सकती हूं. मैं अभी उनसे मिली हूं, बस इतना ही. उनकी ओर से मुझसे संपर्क किया गया है, लेकिन इस बात की कोई पुष्टि नहीं है कि मुझे यह मिल सकता है और मैं लीड रोल में नजर आ सकती हूं.
गुम है किसी के प्यार में का लेटस्ट ट्रैक
गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सई को याद आता है कि जब वो नंगे पांव सड़क पर दौड़ती है. उषा ने उसे सुझाव दिया कि वह विराट को बताए कि वह उससे कितना प्यार करती है. सई का कहना है कि बहुत देर हो चुकी है क्योंकि उसकी शादी सत्या से हुई है. उषा कहती है कि उसे सत्या से बात करनी चाहिए क्योंकि उनकी शादी वास्तविक नहीं है और उससे तलाक लेना चाहिए.