टीवी शो गुम रहे हैं किसी के प्यार में अक्सर सोशल मीडिया ट्रेंड करता रहता है. शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एपिसोड्स के बारे में दर्शक जानने के लिए बेताब रहते हैं. कहा जा रहा है कि ट्रैक में लीप आने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें तो शो की कहानी 20 साल आगे बढ़ेगी और नील भट्ट और आयशा सिंह शो को अलविदा कहेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि कास्ट शो में उम्रदराज किरदार निभाने में सहज नहीं थे. इसके अलावा सोशल मीडिया पर अफवाह थी कि सारे कलाकार फीस में बढ़ोतरी चाहते थे. अब यह शो एक बार फिर से सुर्खियां बटोर रहा है, क्योंकि आयशा सिंह और ऐश्वर्या शर्मा, जिन्होंने सई और पाखी की भूमिका निभाई थी, ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है.
सई और पाखी ने एक दूसरे को किया अनफॉलो
गुम है किसी के प्यार में ऐश्वर्या और नील भट्ट, एक दूसरे से मिले थे. बाद में दोनों में दोस्ती हुई और वे कब प्यार में पड़ गए, किसी को खबर नहीं हुई. कपल ने बिना देरी किये शादी कर ली. हालांकि आयशा और ऐश्वर्या के बीच लीड एक्ट्रेस को लेकर अक्सर तनाव की अफवाहें फैलती थी. वास्तव में कोई नहीं जानता कि उनके बीच क्या हुआ.
फैंस कर रहे कमेंट
ऐश्वर्या और आयशा को लेकर एक यूजर ने लिखा, "आयशा और ऐश ने एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया, हम जानते हैं कि सेट पर किस तरह के वाइब्स थे और आयशा को कितना नुकसान हुआ."जबकि एक यूजर ने खुलासा किया कि उन्होंने एक-दूसरे को काफी समय पहले अनफॉलो कर दिया होगा, "मुझे यकीन है कि ऐश ने 2021 में ही आयशा को अनफॉलो कर दिया था." एक अन्य यूजर ने यह भी दावा किया कि जैसे ही शो लीप लेगा, नील आयशा को भी अनफॉलो कर देगा, शो से बाहर निकलने के बाद, जल्द ही हम देखेंगे कि एनबी और आयशा भी एक-दूसरे को अनफॉलो कर देंगी."
'गुम है किसी के प्यार में' का लेटेस्ट ट्रैक
'गुम है किसी के प्यार में' लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो शादी के बाद सई-सत्या हनीमून पर जाने वाले है. इसके लिए सत्या के परिवार ने उन्हें गोवा के लिए टिकट दी है. विराट को जब ये बात पता चलता है तो वो सई को फोन कर बुरा-भला कहता है. सई उसे समझाती है कि वो हनीमून पर नहीं जा रही औऱ ये बात सत्या सुन लेता है.