Gauahar Khan: टीवी एक्ट्रेस गौहर खान कई महीनों से अपने मदरहुड जर्नी को एंजॉय कर रही थी. वह जैद दरबार संग दूसरे बच्चे की उम्मीद कर रही थी. ऐसे में कपल के घर फाइनली किलकारियां गुंजी है और उन्हें फिर से एक नन्हें से शहजादे का आशीर्वाद मिला है. कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए घोषणा की है कि वे एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उनका पहला बच्चा, जेहान, अब एक छोटा भाई पाकर ‘बेहद खुश’ है.
गौहर खान फिर बनी मां, दिया बेबी बॉय को जन्म
गौहर खान और जैद ने इंस्टाग्राम पर एक शेर और शेरनी के साथ दो नन्हे शावकों की एक प्यारी सी तस्वीर पोस्ट की और लिखा, “बिस्मिल्लाह… जेहान 1 सितंबर 2025 को पैदा हुए अपने नन्हे भाई के साथ अपनी रियासत शेयर करने के लिए बेहद खुश है.” उन्होंने पोस्ट के साथ कैप्शन लिखा, “अल्हम्दुल्लाह.”
फैंस ने नए पेरेंट्स को दी बधाईयां
नए माता-पिता गौहर और जैद को फैंस के साथ साथ सेलेब्स ने जमकर बधाई दी. स्वरा भास्कर, सोफी चौधरी, दीया मिर्जा, आयशा खान, अमायरा दस्तूर ने उन्हें शुभकामनाएं दी. स्वरा ने लिखा, “गौ, बहुत-बहुत बधाई!” नीति मोहन ने लिखा, “हे भगवान! यह खबर सुनकर हम बहुत खुश हैं… आप सभी को, खासकर जेहान को, बहुत-बहुत बधाई.” दीया ने कमेंट सेक्शन में दिल वाले इमोजी बनाए. नवंबर 2020 में गौहर और संगीतकार इस्माइल दरबार के बेटे जैद की सगाई हुई और उसी साल दिसंबर में उन्होंने शादी कर ली. दिसंबर 2022 में, उन्होंने घोषणा की कि वह अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं और मई 2023 में जेहान का जन्म हुआ.
यह भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में नए मेहमान की हुई एंट्री, असित कुमार मोदी ने दया भाभी की वापस की कामना की

