19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रांची के रंगकर्मियों की ऑड्रे हाउस में आपात बैठक, हेमंत सोरेन सरकार से की ये मांग

Ranchi News|कलाकारों ने मांग की है कि ऑड्रे हाउस को उनके कला प्रदर्शन के लिए मुफ्त उपलब्ध कराया जाये. कहा कि इसे कला-संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित करते हुए कलाकर्मियों को समर्पित कर दिया जाये, क्योंकि कला-संस्कृति ही किसी भी राज्य की पहचान होती है.

झारखंड की राजधानी रांची के रंगकर्मियों ने शनिवार को ऑड्रे हाउस में एक आपात बैठक की. बैठक में हेमंत सोरेन सरकार से मांग की गयी कि ऑड्रे हाउस को रंगकर्मियों के लिए नि:शुल्क उपलब्ध करवाया जाये, ताकि उनकी कला यात्रा जारी रहे. बैठक में शामिल कलाकारों ने कहा कि शहर में कला भवन का नहीं होना और जो कुछ सभागार उपलब्ध हैं, उनके किराये में वृद्धि चिंता का विषय है.

आर्यभट्ट सभागार का किराया बढ़ने से रंगकर्मी खफा

कलाकारों ने रांची यूनिवर्सिटी के आर्यभट्ट सभागार के किराये में भारी-भरकम वृद्धि पर आक्रोश जताया. रंगकर्मियों ने बताया कि पूर्व में आर्यभट्ट सभागार कलाकारों को 55 हजार रुपये के किराये पर उपलब्ध कराया जाता था. अब इसका किराया बढ़ाकर 2 लाख 21 हजार रुपये कर दिया गया है. एक सभागार के किराये में इतनी भारी वृद्धि कलाकारों से मंच छीन लेने जैसा है.

Also Read: झारखंड स्थापना दिवस: रंगशाला बिना कैसे विकसित होगी सांस्कृतिक गतिविधियां, बोले रांची के रंगकर्मी संजय लाल

कला-संस्कृति के केंद्र के रूप में विकसित हो ऑड्रे हाउस

इसलिए कलाकारों ने मांग की है कि ऑड्रे हाउस को उनके कला प्रदर्शन के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराया जाये. कहा कि इसे कला-संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित करते हुए कलाकर्मियों को समर्पित कर दिया जाये, क्योंकि कला-संस्कृति ही किसी भी राज्य की पहचान होती है. बता दें कि अभी ऑड्रे हाउस का एक दिन का किराया 10 हजार रुपये है.

कला-संस्कृति की यात्रा पर लग जायेगा विराम: संजय लाल

इस अवसर पर एक्सपोजर नाट्य संस्था के निदेशक संजय लाल ने कहा कि शहर में कलाकारों की सुविधा के लिए एक भी सभागार नहीं है. ऐसे में शैक्षणिक संस्थानों को केंद्र के रूप में चुना जाता है. किराया बढ़ाये जाने से कला-संस्कृति की यात्रा पर ही विराम लग जायेगा. यह कला-संस्कृति के विकास के लिए नुकसानदायक होगा.

Also Read: प्रकाश झा, अनुपम खेर संग काम कर चुके रंगकर्मी दीपक चौधरी को खलती है रांची में ऑडिटोरियम की कमी

सत्ता में बैठे लोग कला-संस्कृति को बढ़ावा देने की पहल करें : अंकन

डॉ सुशील कुमार अंकन ने कहा कि कला-संस्कृति को बढ़ावा देने एवं कलाकारों को प्रोत्साहन देने की दिशा में सत्ता में बैठे लोगों को सार्थक पहल करने की जरूरत है. बैठक में वरिष्ठ रंगकर्मी डॉ कमल कुमार बोस, मिथिलेश पाठक, शिशिर पंडित, राकेश चंद्र गुप्ता, शंकर पाठक, दीपक चौधरी, फजल इमाम, कैलाश मानव, कृष्णा सारथी, संजय अंबष्ट, रीना सहाय, विनोद कुमार जायसवाल, अभिराज, ओमप्रकाश ,सूरज खन्ना, दीपक लोहार, ऋषिकेश लाल व अन्य उपस्थित थे.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel