Dipika Kakar Delivery: 'ससुराल सिमर का' फेम दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) मां बनने वाली है. दीपिका और शोएब इब्राहिम (Shoaib Ibrahim) के घर नन्हा मेहमान आने वाला है. इस बीच सोशल मीडिया पर कुछ तसवीरें वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा कि एक्ट्रेस ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है. इस खबर से उनके चाहने वाले काफी खुश हो गए. हालांकि शोएब ने बताया कि अभी वो मां नहीं बनी है और ये सिर्फ एक अफवाह है.
दीपिका कक्कड़ बनी मां?
शोएब इब्राहिम इन दिनों शो अजूनी में नजर आ रहे है. इसके अलावा एक्टर अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में रहते है. लेटेस्ट व्लॉग में शोएब ने दीपिका की प्रेग्नेंसी अपडेट पर कई पोर्टल्स द्वारा फैलाई जा रही लगातार अफवाहों के बारे में बात की. एक्टर ने कहा, बहुत सारी अफवाहें हैं कि हमें जुड़वां बच्चे हुए है या बच्चा हुआ है. मैं आप सभी के लिए स्पष्ट कर दूं कि जुलाई के तीसरे या चौथे सप्ताह में बच्चे का जन्म होने वाला है.
शोएब इब्राहिम ने कही ये बात
शोएब इब्राहिम ने आगे बताया, बच्चे के आने में अभी डेढ़ महीना बाकी है. जब तक बच्चा नहीं आएगा तब तक हम आपको अपने व्लॉग या पोस्ट के माध्यम से निश्चित रूप से अपडेट करेंगे, कृपया इन अफवाहों पर विश्वास न करें और हमारे अपडेट की प्रतीक्षा करें." साथ ही कहा कि, दीपिका अभी घर पर आराम कर रही है.
दीपिका कक्कड़ ने जनवरी में प्रेगनेंसी के बारे में बताया
शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ ने जनवरी 2023 में अपनी प्रेगनेंसी की खबर फैंस संग शेयर की थी. जब से उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया है तब से दीपिका और शोएब को काफी ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है. इस पर एक्टर ने न्यूज 18 Showsha से बातचीत में कहा, मुझे लगता है कि एक व्यक्ति हर किसी को खुश नहीं रख सकता. मुझे लगता है कि हमें उन लोगों की कद्र करनी चाहिए जो हमसे प्यार करते हैं.