10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ramayan: इस वजह से ‘सुग्रीव’ श्‍याम सुंदर कलानी से सेट पर बात नहीं कर पाती थीं ‘सीता’

Dipika Chikhlia : 'रामायण' के दोबारा प्रसारति होने के बाद से इसके सभी कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में सारे पुराने टीवी शोज को दोबारा दिखाया जा रहा है.

‘रामायण’ के दोबारा प्रसारति होने के बाद से इसके सभी कलाकार एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देश में लॉकडाउन है. ऐसे में सारे पुराने टीवी शोज को दोबारा दिखाया जा रहा है. इनमें रामानंद सागर की रामायण है जिसने टीआरपी के सारे रिकार्ड तोड़ दिये. अब सीरीयल में सीता का किरदार निभानेवाली अभिनेत्री दीपिका चिखलिया ने सुग्रीव का किरदार निभा चुके अभिनेता श्याम सुंदर कलानी के बारे में कई दिलचस्‍प बातें शेयर की है.

श्‍याम सुंदर कलानी का कुछ दिनों पहले ही निधन हो गया था. वह कैंसर से पीड़ित थे और हरियाणा स्थित कालका में अपनी बेटी के साथ रह रहे थे. दीपिका ने स्‍पॉटब्‍वॉय से खास बातचीत में बताया कि सेट पर वो कैसे होते थे.

उन्‍होंने कहा,’ रामायण सेट पर सभी पुरुष कलाकार थे. मैं सेट्स पर एकमात्र अभिनेत्री थी, मुख्य रूप से, इसलिए ज्यादातर मैं सागर परिवार और उनकी बहू के साथ बैठती थी. सबसे ज्यादा, मैंने हनुमान यानी दारा सिंह जी से बात की. लेकिन श्याम जी से बात नहीं हो पाती थीं क्‍योंकि ज्यादातर समय वह नकाब में रहते थे- वास्तव में उन्होंने उन्‍होंने अपने डायलॉग भी नहीं कहे थे. लेकिन उनके आकर्षक व्यक्तित्व के कारण उन्‍हें सिर्फ स्‍क्रीन के सामने खड़ा रहके कुछ भी बोलने के लिए कहा जाता है. उनसे कहा जाता था- आपकी लाइन्‍स बाद में डब कर लेंगे, आप अभी कुछ भी बोल सकते हैं.’

उन्‍होंने एक और किस्‍सा शेयर करते हुए कहा कि,’ श्‍याम जी कहते थे कि मुझे इतने अंडे चाहिए, इतना दूध चाहिए, मैं हैरान रह जाती थी. चूंकि अंडे सेट पर अलाउड नहीं थे. उन्‍होंने अपनी डाइट के साथ काफी एडजस्‍ट किया.’

Also Read: क्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photo

क्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photoक्या आपने देखी PM Modi और आडवाणी के साथ Ramayan की सीता की तसवीर? वायरल हो रही Photoअभिनेत्री ने कहा कि वह कभी भी श्याम सुंदर कलानी की भाषा नहीं समझ पाती थीं इसलिए वह कभी उनसे ज्यादा बात नहीं कर पाईं. लेकिन उन्होंने कहा कि श्याम जी बहुत ही सज्जन इंसान थे.

बता दें कि हाल ही में दीपिका चिखलिया ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया था. ये तसवीर उस समय की है जब दीपिका गुजरात की वड़ोदरा सीट से चुनाव में खड़ी हुई थीं. इस तस्वीर उनके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी बैठे नजर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें