बॉलीवुड एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले अपनी शादी टूटने की बात सोशल मीडिया पर बताई थी, अब खबर आ रही है कि 15 फरवरी को दीया दूसरी शादी करने जा रही हैं. सूत्रों की माने तो दीया बिजनसमैन वैभव रेखी के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. दीया साहिल संघा से तलाक ले चुकी हैं. 11 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने अलग होने का फैसला लिया था. शादी में दोनों के परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त शामिल होंगे. वैसे तो जिंदगी में शादी एक ही बार होती है. लेकिन जब बॉलीवुड सेलिब्रिटीज (Bollywood Celebrities) की बात की जाए तो एक और दो क्या, शादी के नंबर्स मायने ही नहीं रखते हैं, आखिर उनका कल्चर थोड़ा अलग जो है. यहां हम आपको कुछ सेलिब्रिटीज के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने दो से अधिक बार शादी की है.
कश्मीरा शाह
बड़े पर्दे पर काम कर चुकी कश्मीरा शाह अब भले ही पर्दे पर नजर नहीं आती हो लेकिन अपने दौर में उन्होंने कई सारी फिल्मों में काम किया. कश्मीरा ने पहली शादी से तलाक के बाद एक्टर और कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक से शादी की. वैसे कृष्णा मशहूर एक्टर होने के साथ गोविंदा के भांजे भी हैं.
राज बब्बर
राज बब्बर अभिनेता होने के साथ-साथ सक्रिय राजनीति में एक राजनेता भी हैं. खैर, राज बब्बर पहले से ही शादीशुदा थे और उनकी पहली पत्नी का नाम नादिरा है। राज बब्बर भी शादीशुदा होने के बाद अपने दिल को संभाल नहीं पाए और खूबसूरत अभिनेत्री स्मिता पाटिल को इसे दे बैठे. वहीं, नादिरा ने ठान ली थी कि वह राज को तलाक नहीं देंगी. ऐसे में राज बब्बर ने भी नादिरा की कोई परवाह ना करते हुए बिना तलाक लिए स्मिता से शादी कर ली. स्मिता से उन्हें एक बेटा प्रतीक बब्बर हुआ.
श्रद्धा निगम
मशहूर एक्ट्रेस श्रद्धा ने करण सिंह ग्रोवर के साथ शादी की थी, लेकिन शादी के 10 महीने बाद ही दोनों अलग हो गए. करण सिंह ग्रोवर ने अब एक्ट्रेस बिपाशा बासु के शादी कर ली है वहीं 2012 में श्रद्धा ने मयंक आनंद से शादी कर ली.
सिंगर और कंपोजर लकी अली
कॉमेडी किंग महमूद अली के बेटे सिंगर और कंपोजर लकी अली की पहली पत्नी का नाम मेघन जेन मकक्लियरी था. लकी ने दूसरी शादी इनाया से की. इनाया और लकी के भी दो बच्चे हुए. इनाया से तलाक के बाद लकी ने साल 2010 में 52 साल की उम्र में ब्रिटिश की ब्यूटी क्वीन केट एलिजाबेथ से शादी की. दोनों का एक बेटा डैनी मकसूद अली भी है.
एक्टर संजय दत्त
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त की पहली शादी 1987 में एक्ट्रेस रिचा शर्मा से हुई. 1996 में रिचा ने दुनिया को अलविदा कह दिया. इसके बाद 1998 में इन्होंने रिया पिल्लई से शादी की. 7 साल साथ रहने के बाद दोनों अलग हो गए. इनके बाद 2008 में इन्होंने मान्यता दत्त से शादी कर ली, जो आज भी फल-फूल रही है. मान्यता और संजय के दो बच्चे भी हैं. एक बेटा और एक बेटी भी है.
धर्मेंद्र
धर्मेंद्र की पहली पत्नी का नाम प्रकाश कौर है. पहली शादी से धर्मेंद्र के दो बेटे सनी और बॉबी हैं, लेकिन शादीशुदा होने के बाद भी धर्मेंद्र का दिल हिंदी सिनेमा की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी पर आ अटका. वहीं, अभिनेता की पहली पत्नी इस अफेयर से बेहद दुखी थीं, लेकिन धर्मेंंद्र पर इस बात का कोई असर नहीं था. उन्होंने प्रकाश से बिना तलाक लिए हेमा से धर्म बदलकर शादी कर ली.
Posted By: Shaurya Punj